दुमकाः झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी गुरुवार को दुमका पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी द्वारा आयोजित मिलन समारोह में शिरकत की. जिसमें संथाल परगना के कई नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में हमें झारखंड के सभी 14 सीटों पर जीत दर्ज करनी है. वहीं चंपई सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि व्यवस्था वही है, सिर्फ चेहरा बदल गया है, ये सरकार भी लूट-खसोट में लग गई है.
भाजपा का मिलन समारोहः
भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी दुमका में शहर के जरूआडीह इलाके में भाजपा के जिला कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके बाद वे कन्वेंशन हॉल पहुंचे, जहां पार्टी द्वारा मिलन समारोह कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की. इस मौके पर संथाल परगना प्रमंडल के कई नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इसमें जरमुंडी विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके सीताराम पाठक अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए. बाबूलाल मरांडी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. बता दें कि सीताराम पाठक पूर्व मंत्री हरिनारायण राय के करीबी रहे विश्वनाथ राय, जो झारखंड मुक्ति मोर्चा में भी रह चुके हैं. इस मौके पर दुमका सांसद सुनील सोरेन, भाजपा नेता गणेश मिश्रा, लुईस मरांडी, राज पालिवार, अभयकांत प्रसाद सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.
झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीट पर विजय हमारा लक्ष्यः
दुमका में भाजपा के मिलन समारोह में उमड़ी भीड़ को देख बाबूलाल मरांडी काफी उत्साहित नजर आए. उन्होंने कहा कि यह उत्साह हमें जारी रखना है और आने वाले लोकसभा चुनाव में झारखंड की सभी 14 सीटों पर विजय प्राप्त करना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रतिनिधित्व को तो हमलोगों ने शून्य कर दिया है. राजमहल सीट जीतकर झामुमो को भी जीरो पर ला देंगे. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड राज्य भाजपा की ही देन है, झामुमो नेताओं ने तो पैसे लेकर इसे बेचने का काम किया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में आज देश काफी विकास कर रहा है. जनता के हित के काफी काम हो रहे हैं और आने वाले चुनाव में पूरे देश से प्रचंड बहुमत फिर से मिलेगा और केंद्र में मोदी की सरकार बनेगी.