झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में भाजपा का मिलन समारोहः कई लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता, बाबूलाल मरांडी ने किया स्वागत - दुमका में भाजपा का मिलन समारोह

Many people took membership of BJP in Dumka. दुमका में भाजपा के मिलन समारोह में कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उन सभी लोगों का पार्टी में स्वागत किया. मंच को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीट जीतेंगे.

State President Babulal Marandi welcomed leaders joined BJP in Dumka
दुमका में भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं का प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पार्टी में स्वागत किया

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 29, 2024, 9:10 PM IST

दुमका में भाजपा के मिलन समारोह में कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली

दुमकाः झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी गुरुवार को दुमका पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी द्वारा आयोजित मिलन समारोह में शिरकत की. जिसमें संथाल परगना के कई नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में हमें झारखंड के सभी 14 सीटों पर जीत दर्ज करनी है. वहीं चंपई सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि व्यवस्था वही है, सिर्फ चेहरा बदल गया है, ये सरकार भी लूट-खसोट में लग गई है.

भाजपा का मिलन समारोहः

भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी दुमका में शहर के जरूआडीह इलाके में भाजपा के जिला कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके बाद वे कन्वेंशन हॉल पहुंचे, जहां पार्टी द्वारा मिलन समारोह कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की. इस मौके पर संथाल परगना प्रमंडल के कई नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इसमें जरमुंडी विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके सीताराम पाठक अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए. बाबूलाल मरांडी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. बता दें कि सीताराम पाठक पूर्व मंत्री हरिनारायण राय के करीबी रहे विश्वनाथ राय, जो झारखंड मुक्ति मोर्चा में भी रह चुके हैं. इस मौके पर दुमका सांसद सुनील सोरेन, भाजपा नेता गणेश मिश्रा, लुईस मरांडी, राज पालिवार, अभयकांत प्रसाद सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीट पर विजय हमारा लक्ष्यः

दुमका में भाजपा के मिलन समारोह में उमड़ी भीड़ को देख बाबूलाल मरांडी काफी उत्साहित नजर आए. उन्होंने कहा कि यह उत्साह हमें जारी रखना है और आने वाले लोकसभा चुनाव में झारखंड की सभी 14 सीटों पर विजय प्राप्त करना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रतिनिधित्व को तो हमलोगों ने शून्य कर दिया है. राजमहल सीट जीतकर झामुमो को भी जीरो पर ला देंगे. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड राज्य भाजपा की ही देन है, झामुमो नेताओं ने तो पैसे लेकर इसे बेचने का काम किया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में आज देश काफी विकास कर रहा है. जनता के हित के काफी काम हो रहे हैं और आने वाले चुनाव में पूरे देश से प्रचंड बहुमत फिर से मिलेगा और केंद्र में मोदी की सरकार बनेगी.

चंपई सरकार पर साधा निशानाः

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंच से चंपई सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि व्यवस्था वही हेमंत सरकार वाली है, सिर्फ चेहरा बदल गया है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूरे राज्य का बालू, कोयला, पत्थर बेचने का काम किया, नतीजा यह हुआ कि अभी वे होटवार जेल की हवा खा रहे हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चंपई सोरेन जब मुख्यमंत्री बनें तो ऐसा लगा कि शायद अब बेहतर काम होगा लेकिन ऐसा नहीं हो रहा. गरीबों को मिलने वाली अबुआ आवास के माध्यम से भी बड़े पैमाने पर रुपए की वसूली हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर इस सरकार का रंग-ढंग नहीं बदला तो उसका भी हश्र वही होगा.

इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं का पाला बदलना शुरू, पूर्व सांसद घूरन राम ने बीजेपी का थामा दामन

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी की जनसभा को भव्य बनाने में जुटे भाजपा नेता, बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में लोगों को लाने की अपील

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Budget 2024: बाबूलाल मरांडी ने कहा- कॉपी-पेस्ट और खाओ-पकाओ वाला बजट

ABOUT THE AUTHOR

...view details