राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आगाज: खेल मंत्री ने कहा-चुनौतियों का सामना कर उन्हें परास्त करना ही चैम्पियन की पहचान - YOUTH FESTIVAL IN RAJASTHAN

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि चुनौतियों को परास्त करना ही चैम्पियन की पहचान है.

State level youth festival begins
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव की शुरुआत (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 8, 2025, 7:22 PM IST

जयपुर: एसएमएस स्टेडियम में राजस्थान यूथ बोर्ड द्वारा आयोजित किये जा रहे पांच दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव की शुरुआत बुधवार से हुई. इसमें प्रदेश के अलग-अलग कोने से आए प्रतिभागियों हिस्सा ले रहे हैं. इस मौके पर युवा मामले एवं खेल विभाग के मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राज्य स्तरीय युवा महोत्सव से राष्ट्रीयता के साथ ही एक भारत, श्रेष्ठ भारत का भाव आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि चुनौतियों का सामना करना और उन्हें परास्त करना ही चैम्पियन की पहचान होती है.

खेल मंत्री ने युवाओं को किया प्रोत्साहित (ETV Bharat Jaipur)

उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में कोई न कोई चुनौती हमेशा होती है, लेकिन बावजूद इसके हर व्यक्ति में सफलता प्राप्त करने की क्षमता होती है. बस हमें अपनी क्षमताओं को पहचान कर सही दिशा में प्रयास करने की आवश्यकता है. मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने अनेक बार यह बात दोहराई है कि प्रत्येक व्यक्ति में सफल होने की काबिलियत है. वे टीम के जीतने पर खिलाड़ियों को शाबासी देते हैं, तो हारने पर उनका मनोबल भी बढ़ाते हैं. राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में कई ऐसी योजनाओं की शुरुआत की गई है, जिनसे युवाओं का जीवन परिवर्तित होगा.

पढ़ें:युवा महोत्सव कल से होगा शुरू , खेल मंत्री बोले- युवाओं को मिलेगा हुनर दिखाने का मौका - STATE LEVEL YOUTH FESTIVAL

सफलता का कोई शॉर्ट कट: मंत्री ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता. हमें निरन्तर अनुशासन बरतने और अभ्यास की आवश्यकता होती है. उन्होंने कहा कि हाथ में हुनर और हिम्मत है तो कोई भी हमें आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता. राठौड़ ने कहा कि युवा महोत्सव का आयोजन युवाओं को मजबूत बनाने में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा. उन्होंने कहा कि महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले सेशंस में विशेषज्ञों से अधिक से अधिक प्रश्न पूछने चाहिए. उन्होंने कहा कि मन और दिमाग की खिड़कियां खुली रहेंगी, तो युवा ज्ञानवान बनेंगे.

पढ़ें:राजस्थान में यूथ फेस्टिवल का 12 जनवरी से होगा आगाज, पूरे साल चलेगा कार्यक्रम - YOUTH FESTIVAL IN RAJASTHAN

एक लाख नौकरियां दी: उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री कृष्ण कुमार केके विश्नोई ने कहा कि पीएम मोदी ने देश में जातिवाद, क्षेत्रवाद और तुष्टिकरण को समाप्त कर चार वर्ग युवा, महिला, किसान एवं श्रमिक की चिन्ता की है. खेलो इंडिया के आयोजन से देश की छिपी हुई प्रतिभाएं सामने आ रही हैं. विश्नोई ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है, जिसे हम सब को मिलकर पूरा करना होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी विकसित राजस्थान की सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं. प्रदेश में 5 वर्ष में 4 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया गया है, जिसमें से एक लाख नौकरियां दी जा चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details