हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

स्टेट लेवल स्पोर्ट्स एंड ड्यूटी मीट का इस दिन से होगा आयोजन, 800 खिलाड़ी लेंगे भाग - sports and duty meet in Dharamshala

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 4 hours ago

Updated : 4 hours ago

sports and duty meet in Dharamshala: इस बार धर्मशाला में 25वीं स्टेट लेवल हिमाचल प्रदेश स्पोर्ट्स एंड ड्यूटी मीट का आयोजन होने जा रहा है. इस दौरान विभिन्न प्रकार के खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन होगा जिसमें 800 खिलाड़ी भाग लेंगे. डिटेल में पढ़ें खबर...

स्टेट लेवल स्पोर्ट्स एंड डयूटी मीट
स्टेट लेवल स्पोर्ट्स एंड डयूटी मीट (फाइल फोटो)

कांगड़ा: जिला मुख्यालय धर्मशाला में 25वीं स्टेट लेवल हिमाचल प्रदेश स्पोर्ट्स एंड ड्यूटी मीट का आयोजन 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक किया जाएगा. स्पोर्ट्स मीट में डायरेक्शन ऑफिस, वाइल्ड लाइफ विंग, प्रदेश के 10 वन सर्कल और हिमाचल प्रदेश फॉरेस्ट कॉरपोरेशन की 13 टीमें भाग लेंगी.

सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक और इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाली स्पोर्ट्स मीट में एथलेक्टिस, बैडमिंटन, वालीबॉल, कबड्डी, रस्साकस्सी, शतरंज के साथ सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित होंगी.

ई विक्रम, सीसीएफ वन विभाग धर्मशाला (ETV Bharat)

सीसीएफ वन विभाग धर्मशाला ई विक्रम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान वॉलीबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल और फुटबॉल गेम्स भी आयोजित की जाएंगी. यही नहीं इस बार स्पोर्ट्स मीट में महिला कर्मियों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए उनके लिए वॉलीबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल और रस्साकस्सी गेम सहित ट्रैकिंग भी शामिल की गई है.महिला व पुरुष वर्ग की मिनी मैराथन का आयोजन भी किया जाएगा. दोनों की कैटेगरी के टॉप थ्री फिनिशर्स को कैश प्राइज और सर्टिफिकेट दिए जाएंगे. इसके अलावा जो प्रतिभागी 2 घंटे में रेस पूरी करेंगे उन्हें फिनिशर्स सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा.

स्पोर्ट्स मीट में चंबा, धर्मशाला, हमीरपुर, मंडी, बिलासपुर, सोलन, नाहन, कुल्लू, शिमला व रामपुर सर्कल के अतिरिक्त वाइल्ड लाइफ नार्थ, साउथ और फॉरेस्ट कॉरपोरेशन की टीमें भाग लेंगी.

25वीं स्टेट लेवल हिमाचल प्रदेश स्पोर्ट्स एंड ड्यूटी मीट में ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी, बेस्ट एथलीट अवार्ड दिए जाएंगे. कल्चरल एंड नॉन कल्चरल इवेंट में फॉक डांस, फॉक सांग, मार्च पास्ट कम्पीटीशन भी होगा.

सीसीएफ वन विभाग धर्मशाला ई विक्रम ने बताया"मीट के दौरान मिनी मैराथन और क्विज कम्पीटीशन का आयोजन 28 सितंबर को किया जाएगा. मीट में भाग लेने के लिए वन विभाग की टीमों को 25 सितंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करवाना होगा."

ये भी पढ़ें:एक बार ट्राउट फिश फार्मिंग करके तो देखिए, सालाना होगी लाखों की कमाई, सरकार भी देगी अनुदान

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details