उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना मेडिकल कॉलेज को मिले तीन और फैकल्टी, सरकार ने दी मंजूरी - ALMORA MEDICAL COLLEGE DOCTORS

अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना मेडिकल कॉलेज को तीन और फैकल्टी को नियुक्ति दी गई है. जिससे मरीजों को और मेडिकल छात्रों को लाभ मिलेगा.

health minister dhan singh rawat
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 20, 2024, 7:07 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की लगातार नियुक्तियां की जा रही है, ताकि मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की कमी दूर हो सके. साथ ही मेडिकल कोर्स कर रहे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी सुचारू चल सके. इसी कड़ी में अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना मेडिकल कॉलेज में तीन और विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती को राज्य सरकार ने अपनी मंजूरी दे दी है. ऑर्थोपेडिक्स कम्युनिटी मेडिसिन और एनेस्थियोलॉजी विभाग के लिए नई फैकल्टी मिलने के बाद मेडिकल का कोर्स कर रहे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी सुचारू हो सकेगी.

चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत राजकीय मेडिकल कॉलेज में संकाय सदस्यों की कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने संविदा के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति का फैसला लिया है. इसमें मेडिकल कॉलेज के लिए विभिन्न फैकल्टी में कई स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को नियुक्ति दी जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बयान जारी करते हुए कहा कि सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्वेदिक एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा के लिए कम्युनिटी मेडिसिन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर डॉक्टर कुम्भा गोपी, ऑर्थोपेडिक्स डिपार्टमेंट के लिये डॉक्टर नितिन कुमार और एनेस्थीसिया विभाग में डॉक्टर रोहित तिवारी की तैनाती की गई है.

उन्होंने बताया कि सभी चयनित विशेषज्ञ चिकित्सकों का सलेक्शन एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता में गठित कमेटी की ओर से साक्षात्कार के माध्यम से किया गया है. मेडिकल फैकल्टी की नियुक्ति होने से कॉलेज में संकाय सदस्यों की कमी को दूर किया जा सकेगा. वहीं लंबे समय से अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना मेडिकल कॉलेज के लिए स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की मांग की जा रही थी.
पढ़ें-अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों का हल्ला बोल, शुरू किया कार्य बहिष्कार, सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details