रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह की अध्यक्षता में राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय नवा रायपुर,अटल नगर में कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों की अहम बैठक आयोजित की गई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक में नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियों पर चर्चा हुई.
नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायतों के लिए अलग-अलग ऑफिसर होंगे नियुक्त :बैठक में रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) की नियुक्ति को लेकर निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने निर्देश दिए.जिसमें नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के लिए अलग-अलग नियुक्ति करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही, निर्वाचन प्रक्रिया के लिए निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन निर्धारित तिथि 15 जनवरी को सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी समय सीमा में करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. इस बैठक में चुनाव में इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) पर भी विस्तार से चर्चा हुई. निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने कहा कि नगरीय निकाय निर्वाचन ईवीएम से कराए जाने की तैयारी की जा रही है.
एफएलसी के लिए एक प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति की जाए .इस काम के लिए आवश्यक कर्मचारी उपलब्ध कराए जाए. एफएलसी कार्यक्रम की सूचना लिखित में जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया जाए.यह सुनिश्चित करें कि एफएलसी की प्रक्रिया प्रतिदिन समय पर शुरु हो और निर्धारित तिथि तक पूरी कर ली जाए- अजय सिंह, राज्य निर्वाचन आयुक्त
पैरेंटिंग जिलों से मिलेंगे ईव्हीएम : राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने बताया कि साल 2014 के नगरीय निकाय आम निर्वाचन, राज्य निर्वाचन आयोग ने ईव्हीएम के माध्यम से संपन्न कराया गया था. राज्य निर्वाचन आयोग ने उपयोग किए जाने वाले ईव्हीएम मल्टी वोट मल्टी पोस्ट प्रकार की है.नवगठित जिलों को उनके पेरेंट जिलों से ईव्हीएम आवश्यकता अनुसार मिलेंगे.