रांची: राज्य में नया मतदाता सूची का प्रकाशन 20 अगस्त को होगा. इसी मतदाता सूची के आधार पर राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव होंगे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत 25 जुलाई को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन होगा. प्रारूप प्रकाशन के बाद इस पर आपत्ति दर्ज की जा सकती है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने आम मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदाता सूची में अपना नाम जरूर चेक कर ले अगर कोई भी विसंगति हो तो तत्काल अपने बीएलओ को बताएं. उन्होंने कहा कि चाहें तो घर बैठे ही निर्वाचन आयोग के ऑनलाइन माध्यमों से आप अपना नाम की जांच कर सकते हैं जिसके लिए अपने मोबाइल नंबर से ECI लिखकर फिर एक स्पेस देकर अपना मतदाता पहचान पत्र का नंबर देकर 1950 पर मैसेज करने से मतदाता पंजीकरण से जुड़ी जानकारी मैसेज के माध्यम से उपलब्ध हो जाएगी. उन्होंने कहा कि आम मतदाताओं के बीच नाम जचने को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए 25 जुलाई को दोपहर 12 से 1 बजे के बीच #NaamJancho सोशल मीडिया अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में आप सभी जरूर जुड़े.
राज्य में बढ़ी मतदान केंद्रों की संख्या
भारत चुनाव आयोग द्वारा मतदाता पुनरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों का रेसनाइलजेशन के जाने के बाद राज्य में 41 मतदान केंद्र अधिक हो गए हैं. इस तरह से वर्तमान में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 29 हजार 521 से बढ़कर 29 हजार 562 हो गई है. कुछ जिलों में मतदान केंद्रों की संख्या कम हुई है तो कुछ जगहों पर बढ़ी है. रांची के हटिया में 06 मतदान केंद्र जहां मतदाताओं की संख्या काफी कम थी को उसी पोलिंग स्टेशन लोकेशन पर स्थित अन्य मतदान केंद्र में मर्ज कर दिया गया है.