झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव तैयारी में चुनाव आयोगः प्रदेश में बढ़ी मतदान केंद्रों की संख्या, जानिए किस विधानसभा में कितनी हुई बढ़ोतरी - Jharkhand assembly election - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

Preparation of Jharkhand assembly election. झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग तैयारियों में जुटा है. इसको लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत 25 जुलाई को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन होगा. साथ ही नई मतदाता सूची का प्रकाशन 20 अगस्त को किया जाएगा.

State Election Commission busy in preparation of Jharkhand assembly election 2024
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 23, 2024, 10:28 PM IST

रांची: राज्य में नया मतदाता सूची का प्रकाशन 20 अगस्त को होगा. इसी मतदाता सूची के आधार पर राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव होंगे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत 25 जुलाई को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन होगा. प्रारूप प्रकाशन के बाद इस पर आपत्ति दर्ज की जा सकती है.

जानकारी देते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (ETV Bharat)

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने आम मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदाता सूची में अपना नाम जरूर चेक कर ले अगर कोई भी विसंगति हो तो तत्काल अपने बीएलओ को बताएं. उन्होंने कहा कि चाहें तो घर बैठे ही निर्वाचन आयोग के ऑनलाइन माध्यमों से आप अपना नाम की जांच कर सकते हैं जिसके लिए अपने मोबाइल नंबर से ECI लिखकर फिर एक स्पेस देकर अपना मतदाता पहचान पत्र का नंबर देकर 1950 पर मैसेज करने से मतदाता पंजीकरण से जुड़ी जानकारी मैसेज के माध्यम से उपलब्ध हो जाएगी. उन्होंने कहा कि आम मतदाताओं के बीच नाम जचने को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए 25 जुलाई को दोपहर 12 से 1 बजे के बीच #NaamJancho सोशल मीडिया अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में आप सभी जरूर जुड़े.

राज्य में बढ़ी मतदान केंद्रों की संख्या

भारत चुनाव आयोग द्वारा मतदाता पुनरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों का रेसनाइलजेशन के जाने के बाद राज्य में 41 मतदान केंद्र अधिक हो गए हैं. इस तरह से वर्तमान में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 29 हजार 521 से बढ़कर 29 हजार 562 हो गई है. कुछ जिलों में मतदान केंद्रों की संख्या कम हुई है तो कुछ जगहों पर बढ़ी है. रांची के हटिया में 06 मतदान केंद्र जहां मतदाताओं की संख्या काफी कम थी को उसी पोलिंग स्टेशन लोकेशन पर स्थित अन्य मतदान केंद्र में मर्ज कर दिया गया है.

वहीं धनबाद के झरिया विधानसभा क्षेत्र में 6 मतदान केंद्र को भी विलोपित किया गया है. हालांकि साहिबगंज के बोरियो विधानसभा क्षेत्र में दो नए मतदान केंद्र, जामताड़ा के नाला विधानसभा क्षेत्र में चार मतदान केंद्र, रामगढ़ जिला के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चार मतदान केंद्र, पूर्वी सिंह के जमशेदपुर विधानसभा क्षेत्र में 8 मतदान केंद्र, जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 18 मतदान केंद्र, रांची के सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस तरह से 53 नए मतदान केंन्द्र बनाए गए हैं. वहीं 12 मतदान केंद्र को विलोपित किया गया है.

इसे भी पढ़ें- पतरातू में भारत निर्वाचन आयोग की बैठक, झारखंड में मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की हो रही समीक्षा - Election Commission review meeting

इसे भी पढ़ें- शहरी क्षेत्रों के हाउसिंग सोसाइटी के अंदर ही होगा मतदान केंद्र! जानें, भारत निर्वाचन आयोग का क्या है दिशा-निर्देश - Jharkhand Assembly Election

इसे भी पढ़ें- झामुमो ने शुरु की चुनावी तैयारी, सोहराई भवन में कल्पना सोरेन ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, फोन से जुड़े हेमंत सोरेन - Jharkhand Assembly Elections

ABOUT THE AUTHOR

...view details