हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

क्या बीजेपी में सब ठीक नहीं? प्रदेश अध्यक्ष ने कहा सीएम लाडवा से लड़ेंगे चुनाव, सैनी बोले- मैं करनाल लड़ूंगा - Nayab Saini on Ladwa Seat - NAYAB SAINI ON LADWA SEAT

NAYAB SAINI ON LADWA SEAT: मुख्यमंत्री नायब सैनी के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस गहरा गया है. लाडवा और करनाल सीट से उनके चुनाव लड़ने पर अलग-अलग बयान आ रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने आधिकारिक तौर पर कह दिया है कि सैनी लाडवा से लड़ेंगे लेकिन नायब सैनी इससे इनकार कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वो करनाल से ही चुनाव लड़ेंगे.

NAYAB SAINI ON LADWA SEAT
मुख्यमंत्री नायब सैनी (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 30, 2024, 11:00 PM IST

Updated : Aug 30, 2024, 11:05 PM IST

क्या बीजेपी में सब ठीक नहीं? (वीडियो- ईटीवी भारत)

करनाल:हरियाणा में भाजपा भारतीय जनता पार्टी की लिस्ट अभी तक जारी नहीं हुई है लेकिन टिकटों को लेकर कयास अभी जारी हैं. इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा मुख्यमंत्री नायब सैनी के टिकट को लेकर हो रही है. नायब सैनी मनोहर लाल के इस्तीफे के बाद हुए उपचुनाव में करनाल से विधायक बने. लेकिन इस चुनाव में उनके लाडवा से लड़ने की चर्चा फैल गई. शुक्रवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इस पर मुहर लगाते हुए आधिकारिक बयान भी दे दिया. लेकिन उसके बाद नायब सैनी का बयान आ गया कि वो करनाल से ही चुनाव लड़ेंगे लाडवा से नहीं

क्या बीजेपी में सब ठीक नहीं?

नायब सैनी का बयान आने के बाद अब राजनीतिक गलियारे में चर्चा शुरू हो गई है कि क्या बीजेपी के अंदर सबकुछ ठीक नहीं है. क्योंकि शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली से जब नायब सैनी के सीट की बात की गई तो उन्होंने साफ कहा था कि नायब सैनी लाडवा से चुनाव लड़ेंगे. लेकिन उनके बयान के ठीक बाद सैनी ने करनाल से चुनाल लड़ने का बयान दे दिया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बढ़ गई दिल की धड़कनें, BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 55 नामों पर बनी सहमति

मैं करनाल से लड़ूंगा चुनाव- नायब सैनी

शुक्रवार को करनाल में आयोजित रोड शो के बाद पत्रकारों से बातचीत में नायब सैनी ने कहा कि मैं करनाल से ही चुनाव लड़ूंगा. लाडवा हल्के से चुनाव लड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि करनाल मेरा अपना क्षेत्र है और मैं यहीं से चुनाव लड़ूंगा. जब उनसे सवाल किया गया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली ने कहा है कि आप लाडवा से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि वो हमारे प्रदेश अध्यक्ष हैं, उन्हें मुझसे ज्यादा जानकारी होगी. पार्लियामेंट्री बोर्ड के सामने जिन दावेदारों ने अप्लाई किया था उसे लिस्टिंग करके केंद्रीय नेतृत्व के सामने रख दिया गया है. अगला निर्णय केंद्रीय नेतृत्व का है, मैं करनाल से ही चुनाव लड़ूंगा.

1 अगस्त को अमित शाह आयेंगे करनाल

भूपेंद्र हुड्डा पर ईडी की कार्रवाई के सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार में लिप्त होते हैं, ईडी उन पर कार्रवाई करती है. ये मामला कोर्ट में चल रहा है. जैसा कोर्ट का दिशा निर्देश होता है, वैसे कार्रवाई होती है. पूर्व सांसद सिमरतजीत सिंह मान के बयान पर उन्होंने कहा कि वो एक वरिष्ठ नेता हैं और उन्हें भाषा की मर्यादा बनाए रखना चाहिए. सीएम सैनी ने कहा कि 1 अगस्त को हरियाणा में बड़ा कार्यक्रम है, जिसमें अमित शाह आएंगे.

ये भी पढ़ें- करनाल छोड़कर लाडवा से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं हरियाणा CM, जानिए आखिर क्या है वजह ?

ये भी पढ़ें- करनाल से कौन होगा बीजेपी का उम्मीदवार, जानिए CM के लाडवा जाने के हालात में किसे मिल सकता है मौका?

Last Updated : Aug 30, 2024, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details