उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हकों को लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने भरी हुंकार, ऋषिकेश में निकाली अधिकार रैली

मूल निवास 1950 और भू कानून की मांग को लेकर राज्य आंदोनकारियों ने हल्ला बोला है. ऋषिकेश में आज लेकर राज्य आंदोनकारियों ने अधिकार रैली निकाली. जिसके जरिये अपने हको को लेकर हुंकार भरी गई.

Etv Bharat
हकों को लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने भरी हुंकार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 19, 2024, 10:45 PM IST

Updated : Feb 16, 2024, 1:38 PM IST

हकों को लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने भरी हुंकार

ऋषिकेश: उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच के बैनर तले राज्य आंदोलनकारी ने शहर में अधिकार रैली निकाली. प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम कार्यालय पर जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी भेजा गया. ज्ञापन में आंदोलनरियों ने राज्य में सशक्त भू कानून लागू करने और मूल निवास को संशोधित करने की मांग की है.

उत्तराखंड में मूल निवास संशोधित करने और सशक्त भू कानून लागू करने की मांग को लेकर राज्य आंदोलनकारी आज सड़क पर उतरे. सैकड़ों आंदोलनकारियों ने शहर में अधिकार रैली निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. एसडीएम कार्यालय पर भी आंदोलनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की. मौके पर एसडीएम के माध्यम से राज्य के मुखिया को भी एक ज्ञापन भेजा गया.

आंदोलनकारियों ने ज्ञापन में जल्द से जल्द राज्य में सशक्त भू कानून लागू करने के साथ मूल निवास वर्ष 1950 से लागू करने की मांग की. मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलनकारियों ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी राज्य सरकार को दी है. प्रदर्शन करने वाले आंदोलनकारियों ने बताया राज्य गठन से पहले वर्ष 1950 के हिसाब से लोगों को मूल निवास प्रमाण पत्र मिलता था, लेकिन राज्य गठन होने के बाद सरकार ने इसे संशोधित कर दिया. जिससे उत्तराखंड के लोगों के अधिकारों का हनन होने लगा है. जिसे उत्तराखंड के लोग बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं. राज्य आंदोलनकारियों ने सीएम धामी को भी इस संबंध में ज्ञापन भेजा.

Last Updated : Feb 16, 2024, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details