छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रेलवे स्टेशन में मच गई भगदड़, जब एक समय पर दोनों ट्रैक में आई ट्रेन - Balod Railway Station News - BALOD RAILWAY STATION NEWS

Balod Railway Station News छत्तीसगढ़ के बालोद रेलवे स्टेशन में उस समय हड़कंप मच गया जब एक साथ दो ट्रेनें ट्रैक पर आ गई. इससे भगदड़ की स्थिति बन गई. Stampede at Balod Railway Station

BALOD RAILWAY STATION NEWS
बालोद रेलवे स्टेशन में भगदड़ (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 23, 2024, 9:52 AM IST

Updated : Aug 26, 2024, 6:36 AM IST

बालोद: जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन पर सिर्फ एक ही प्लेटफॉर्म बना हुआ है. यहां जब एक समय में दो ट्रैक पर पैसेंजर ट्रेन आई तो यात्रियों में भगदड़ मच गई. घटना गुरुवार शाम की है. ताड़ोकी से रायपुर जा रही यात्री ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 1 में व दुर्ग से आ रही ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर एक समय पर पहुंच गई. दूसरी तरफ प्लेटफॉर्म ना होने की वजह से यात्रियों को भाग दौड़ कर ट्रैक पार करते हुए जान जोखिम में डालकर दूसरे ट्रैक तक जाना पड़ा.

एक समय पर दोनों ट्रैक में ट्रेन आने से यात्रियों में भगदड़ (ETV Bharat Chhattisgarh)

दूसरे ट्रैक में आई ट्रेन चढ़ने में लोगों को हुई परेशानी:बता दें कि दोनों ट्रेन अक्सर कुछ समय के अंतराल में प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ही पहुंचती थी लेकिन ट्रेन लेट होने के कारण एक साथ पहुंच गई. जिसके कारण प्लेटफॉर्म नंबर एक से प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर ट्रेन चढ़ने के लिए यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसका सबसे बड़ा कारण है दूसरी तरफ प्लेटफार्म का ना होना और ओवरब्रिज ना होना कुछ लोग तो ट्रेन तक पहुंच भी नहीं पाए, कहा जा सकता है कि एक बड़ा हादसा टल गया.

बुजुर्गों को हुई समस्या: बालोद रेलवे स्टेशन में एक समय में दो ट्रैक पर ट्रेन आने से सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना बुजुर्गों को करना पड़ा.कई महिलाएं भी छोटे छोटे बच्चों के साथ थी, उन्हें भी काफी मशक्कत उठानी पड़ी.

बालोद रेलवे स्टेशन में एक ही प्लेटफॉर्म लेकिन दो ट्रैक (ETV Bharat Chhattisgarh)

प्लेटफॉर्म नंबर 2 बनाने की मांग: रेल यात्रियों व ट्रेन से यात्रा कर रहे चेंबर ऑफ कॉमर्स के बालोद अध्यक्ष राजू पटेल ने रेलवे से जल्द से जल्द प्लेटफॉर्म नंबर दो पर जाने के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि "रेलवे या तो ट्रेन समय पर चलाए या फिर प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर जाने की सुविधा दें, ताकि यात्रियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े."

रायपुर से दुर्ग के बीच चलेगी लाइट मेट्रो, रूस के साथ रायपुर नगर निगम का MOU साइन - Light metro run Raipur and Durg
मैनपाट में स्कूली शिक्षा बदहाल, नए भवन का काम लटका तो ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी में जड़ा ताला - Mainpat villagers locked school
कोरबा अंबिकापुर रेनुकूट रेललाइन से बदलेगी किस्मत, जानिए कितना होगा फायदा ? - Ambikapur Renukoot Rail
Last Updated : Aug 26, 2024, 6:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details