बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मैट्रिक परीक्षा के दौरान सिवान के जेड ए इस्लामिया कॉलेज में मची भगदड़, कईयों के फटे एडमिट कार्ड - बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

Bihar Matric Exam 2024: सिवान के जेड ए इस्लामिया कॉलेज में मैट्रिक परीक्षा के दौरान भगदड़ मच गई. हालात इतने बेकाबू हो गए कि परीक्षा देने आए कई छात्र नाला में जा गिरे, कईयों के एडमिट कार्ड तक फट गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

सीवान में मैट्रिक परीक्षा में भगदड़
सीवान में मैट्रिक परीक्षा में भगदड़

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 16, 2024, 2:05 PM IST

Updated : Feb 16, 2024, 10:01 PM IST

भगदड़ के चलते नाले में गिरे कई छात्र

सिवान:बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन सिवान जिले से हैरान करने वाली तस्वीर निकल कर सामने आई है. यहां परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों के बीच भगदड़ मच गई. मामला जेड ए इस्लामिया कॉलेज का है. जहां प्रशासन की लापरवाही की वजह से हालात इतने बेकाबू हो गए कि परीक्षा देने आए छात्र नाला तक में गिरने लगे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मैट्रिक परीक्षा के दौरान मची भगदड़: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीवान जिले के इस्लामिया नगर जेड ए इस्लामिया कॉलेज में मैट्रिक की प्रथम पाली की परीक्षा खत्म हुई थी और दूसरी पाली के परीक्षार्थी मुख्य गेट पर खड़े थे. जैसे ही प्रथम पाली की परीक्षा खत्म हुई, वैसे ही दूसरी पाली की परीक्षा के देने वाले परीक्षार्थी कॉलेज के अंदर जाने लगे, कॉलेज के अंदर जाने के दरम्यान दोनों के बीच टकराव हो गया और हालात बेकाबू हो गए.

नाले में गिरे कई परीक्षार्थी: देखते ही देखते मौके पर भगदड़ की स्थिति हो गई. बहुत से परीक्षार्थी गंदे नाली में गिर गए, वहीं चार बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. कुछ परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड फट गए, तो किसी के एडमिट कार्ड भीग गए, काफी देर तक यही स्थिति बनी रही और कॉलेज व पुलिस प्रशासन मुकदर्शक बना रहा. काफी मुश्किल से करीब 45 मिनट के बाद स्थिति सामान्य हुई और दूसरी पाली के परीक्षार्थी परीक्षा देने एग्जाम हॉल पहुंचे.

शिक्षा विभाग और प्रशासन की लापरवाही से हुई घटना: आपको बता दें कि परीक्षा के समय किसी भी कॉलेज पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की जाती है. लेकिन जेड ए इस्लामिया कॉलेज के मुख्य गेट पर ऐसा कुछ भी नहीं था, जिसकी वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई. घटना के बाद किरकिरी होने पर प्रशासन ने पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट तैनात कर दिया गया है.

मामले पर कॉलेज प्रधानाध्यापक का बयान: सिवान में परीक्षार्थियों में भगदड़ के बाद इस पूरे मामले पर जेड ए इस्लामिया पीजी कॉलेज के प्रधानाध्यापक मो. इदरीश ने कहा कि 'परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों ने हंगामा किया था, जिस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. जिसकी वजह से यह घटना हुई.' वहीं दूसरी तरफ घटना को छुपाते हुए इस्लामिया पीजी कॉलेज के केंद्र अधीक्षक सुरेंद्र कुमार ने पूरा मामला ही छुपाते हुए बताया कि'बाहर क्या हुआ था, मुझे पता नहीं और अंदर कुछ नहीं हुआ है.'

पढ़ें:बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का दूसरा दिन, आज होगा गणित का एग्जाम

Last Updated : Feb 16, 2024, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details