जयपुर.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शनिवार से प्रतियोगिता परीक्षाओं का दौर शुरू होगा. 22 जून यानी शनिवार को पर्यवेक्षक (महिला) (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) के 202 पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित होगी. इसके लिए प्रदेश के 7 जिलों में 55 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 14 हजार 977 अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमाएंगे. हालांकि राज्य सरकार के निर्देश पर कर्मचारी चयन बोर्ड ने 27, 29 और 30 जून में होने वाली तीन अन्य भर्ती परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर दिया है.
राज्य सरकार ने फीटर, इलेक्ट्रीशियन और रेफ्रीजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग ट्रेड कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती परीक्षा की स्थगित करने का फैसला लिया है. कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को इस संबंध में अवगत कराते हुए आगामी अक्टूबर-नवम्बर महीने में ये भर्ती परीक्षा आयोजित करवाने का आग्रह किया है. विभाग के शासन सचिव पीसी किशन ने बताया कि ये फैसला राजस्थान तकनीकी प्रशिक्षण अधीनस्थ सेवा नियम 1975 (संशोधित) में क्राफ्ट्समैन इंस्ट्रक्टर ट्रेनिंग स्कीम (सीआईटीएस) पाठ्यक्रम अनिवार्य करने के कारण लिया गया है.
पढ़ें: महिला पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट में बनाया कंट्रोल रूम, 22 जून को होगी परीक्षा
उन्होंने बताया कि सीआईटीएस की परीक्षा जुलाई महीने में होगी और अक्टूबर में परिणाम घोषित होना प्रस्तावित है. ऐसे में कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के निर्देश पर इस परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों के हित को देखते हुए भर्ती परीक्षा की तिथि स्थगित करने का फैसला लिया गया है. विभाग ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को इस फैसले से अवगत कराने के लिए पत्र लिखा है. पत्र में ये भर्ती परीक्षा आगामी अक्टूबर-नवम्बर माह में आयोजित करवाने का आग्रह किया गया है. अब कर्मचारी चयन बोर्ड आगामी परीक्षा तिथि की घोषणा करेगा. वहीं कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि 27, 29 और 30 जून को होने वाली इस भर्ती परीक्षा को लेकर जल्द संशोधित कैलेंडर जारी किया जाएगा.
आपको बता दें कि इस संबंध में अभ्यर्थियों ने मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से मुलाकात कर परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने का आग्रह किया था. जिस पर उन्होंने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) विद्यार्थियों के हित में भर्ती परीक्षा की तिथि स्थगित करने के निर्देश दिए.