छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में चाकूबाजी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस - Stabbing Case in bhilai - STABBING CASE IN BHILAI

Stabbing Case in bhilai भिलाई में पुरानी रंजिश के कारण दो युवकों पर चाकू से हमला किया गया.जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.इस घटना के आरोपियों का पुलिस ने जुलूस निकाला है. वहीं दूसरी घटना में गुपचुप के पैसे मांगने को लेकर विक्रेता के साथ मारपीट की गई है. Hooliganism happened with Shopkeeper

Stabbing Case in bhilai
चाकूबाजी से एक युवक की हालत गंभीर (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 30, 2024, 2:49 PM IST

Updated : Sep 30, 2024, 5:32 PM IST

दुर्ग :जिले के कैंप 1 स्थित शास्त्री नगर में देर रात को चाकूबाजी हुई.जिसमें दो युवक घायल हुए हैं.दोनों घायलों को सुपेला के शास्त्री अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन दोनों में से एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे बीएम शाह अस्पताल रेफर किया गया. जबकि दूसरे को छुट्टी दे दी गई. इस घटना की सूचना के बाद छावनी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार संदेहियों को हिरासत में लिया है.

कहां हुई वारदात ?:मिली जानकारी के अनुसार घटना कैंप 1 स्थित शास्त्री नगर की है. बताया जा रहा है कि आधी रात को पुरानी रंजिश के कारण विवाद हुआ. इस दौरान चाकूबाजी हुई और दो युवकों को चाकू लगा. चाकूबाजी में घायल दोनों युवकों को शास्त्री अस्पताल सुपेला ले जाया गया. यहां एक युवक को प्रारंभिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं दूसरे युवक को गंभीर हालत में बीएम शाह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.

हिरासत में 4 संदेही :घटना की सूचना के बाद छावनी पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले में अब तक चार संदेहियों को हिरासत में लिया है.फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक घटना रात तीन बजे की है.

भिलाई में चाकूबाजी से एक युवक की हालत गंभीर (ETV Bharat Chhattisgarh)

'मोबाइल रिचार्ज को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला किया था.जिसमें दो लोग घायल हुए.जिसमें से एक की हालत गंभीर है. जबकि दूसरे को अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. घटना में जो लोग शामिल थे,उन सभी को हिरासत में ले लिया गया है. '- हरीश पाटिल,सीएसपी छावनी

आरोपियों के पास से हथियार बरामद (ETV Bharat Chhattisgarh)
चाकूबाजों का पुलिस ने निकाला जुलूस (ETV Bharat Chhattisgarh)

चारों आरोपी का निकाला गया जुलूस :छावनी प्रभारी चेतन सिंह चंद्राकर ने बताया कि देर रात 3 बजे तक अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान एक आरोपी को जिम के अंदर से दबोचा गया. साथ ही तीन अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने पकड़ा. पकड़े आरोपियों में पुरुषोत्तम यादव, तुषार निर्मलकर, राकेश साहू और चरनू को गिरफ्तार किया गया.

चाकूबाजी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस (ETV Bharat Chhattisgarh)

''आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को छावनी पुलिस ने सीन रीक्रिएट किया. इसके लिए चारों आरोपियों को घटना स्थल पर ले जाया गया. घटना स्थल पर मौजूद गवाहों से आरोपियों की पहचान कराई गई. ये भी जानकारी ली कि किस प्रकार हमला हुआ. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को शास्त्री नगर में पैदल घटनास्थल ले जाकर मुआयना करवाया.''- चेतन सिंह चंद्राकर, छावनी प्रभारी

गुपचुप विक्रेता से भी मारपीट :शास्त्री कैंप-1 में रविवार रात को एक गुपचुप ठेला लगाने वाले युवक से भी मारपीट हुई.प्रगति नगर कैम्प 2 अनिल आटा चक्की पास रहने वाला युवक अशोक गुप्ता शास्त्री नगर शास्त्री नगर केम्प 1 दुर्गा मंच के पास गुपचुप ठेला लगाता है. रविवार रात लगभग 8 बजे गोपी, राजू और उसके साथी उसके पास पहुंचे.सभी ने गुपचुप खाने के बाद पैसा देने से इनकार किया.जब अशोक ने पैसे मांगे तो उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की गई. इस मामले में शिकायत के बाद गोपी , राजू और उसके साथियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है.


बिलासपुर में दो पक्षों में विवाद, चाकूबाजी से युवक की मौत, आरोपी गिरफ्तार - stabbing in Bilaspur

बिलासपुर में चला चाकू, रंजिश में गई एक की जान, तीन हिरासत में

दुर्ग में अवैध गांजा और सट्टेबाजी पुलिस के लिए बनी चुनौती, चाकूबाजी पर अब तक पुलिस के हाथ खाली - Durg miscreants attacked

Last Updated : Sep 30, 2024, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details