दुर्ग :जिले के कैंप 1 स्थित शास्त्री नगर में देर रात को चाकूबाजी हुई.जिसमें दो युवक घायल हुए हैं.दोनों घायलों को सुपेला के शास्त्री अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन दोनों में से एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे बीएम शाह अस्पताल रेफर किया गया. जबकि दूसरे को छुट्टी दे दी गई. इस घटना की सूचना के बाद छावनी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार संदेहियों को हिरासत में लिया है.
कहां हुई वारदात ?:मिली जानकारी के अनुसार घटना कैंप 1 स्थित शास्त्री नगर की है. बताया जा रहा है कि आधी रात को पुरानी रंजिश के कारण विवाद हुआ. इस दौरान चाकूबाजी हुई और दो युवकों को चाकू लगा. चाकूबाजी में घायल दोनों युवकों को शास्त्री अस्पताल सुपेला ले जाया गया. यहां एक युवक को प्रारंभिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं दूसरे युवक को गंभीर हालत में बीएम शाह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.
हिरासत में 4 संदेही :घटना की सूचना के बाद छावनी पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले में अब तक चार संदेहियों को हिरासत में लिया है.फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक घटना रात तीन बजे की है.
'मोबाइल रिचार्ज को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला किया था.जिसमें दो लोग घायल हुए.जिसमें से एक की हालत गंभीर है. जबकि दूसरे को अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. घटना में जो लोग शामिल थे,उन सभी को हिरासत में ले लिया गया है. '- हरीश पाटिल,सीएसपी छावनी
चारों आरोपी का निकाला गया जुलूस :छावनी प्रभारी चेतन सिंह चंद्राकर ने बताया कि देर रात 3 बजे तक अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान एक आरोपी को जिम के अंदर से दबोचा गया. साथ ही तीन अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने पकड़ा. पकड़े आरोपियों में पुरुषोत्तम यादव, तुषार निर्मलकर, राकेश साहू और चरनू को गिरफ्तार किया गया.