उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निकाय चुनावों को लेकर उधम सिंह नगर एसएसपी ने ली अहम बैठक, दिए जरूरी दिशा निर्देश - MUNICIPAL ELECTIONS 2025

23 जनवरी को निकाय चुनावों के लिए मतदान होना है, जिसके मद्देनजर SSP मणिकांत मिश्रा ने पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए.

MUNICIPAL ELECTIONS 2025
उधम सिंह नगर में एसएसपी ने ली अहम बैठक (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 3, 2025, 12:30 PM IST

ऊधम सिंह नगर:उत्तराखंड निकाय चुनावों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए बैठकें भी की जा रही हैं. उधम सिंह नगर जिले के पुलिस कप्तान ने देर रात काशीपुर कोतवाली पहुंचकर कोतवाली में अधीनस्थ अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के साथ एक बैठक ली. इस दौरान उन्होंने निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए तैयारियों का जायजा लिया और जरूरी दिशा निर्देश दिए.

बता दें आगामी 23 जनवरी को पूरे प्रदेश में नगर निकाय चुनाव होने हैं और 25 जनवरी को मतगणना की जाएगी. पूरे प्रदेश भर में नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद जहां विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों ने कमर कस ली है तो वहीं दूसरी तरफ निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाने के लिए शासन प्रशासन ने भी कमर कस ली है.

उधम सिंह नगर एसएसपी ने ली अहम बैठक (VIDEO- ETV Bharat)

उधम सिंह नगर जिले के पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा ने कहा कि क्राइम, यातायात, सुरक्षा से संबंधित, पुलिस की उपस्थिति समेत अनेक बिंदुओं पर भी बात करनी थी. उन्होंने कहा कि नामांकन तथा नाम वापसी के बाद अब राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में लग गई हैं तो वहीं पुलिस प्रशासन भी चुनाव को लेकर मुस्तैद है. ऐसे में बूथों को देखना और उनका सत्यापन करना अहम है. जिन जिन बूथों पर समस्या आ रही है, उनकी जानकारी भी ली गई है और चुनाव संबंधी निर्देशों के बारे में भी कर्मचारियों को बताया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details