रांचीः राजधानी रांची में हुई छेड़खानी की वारदातें और उसमें पुलिस अफसर और कर्मियों के द्वारा बरती गई लापरवाही को लेकर रांची पुलिस महकमे में बड़ी कार्रवाई की गई है. रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कड़ा रुख दिखाते हुए कोतवाली थाना प्रभारी को निलंबित करने की अनुशंसा की है.
क्या है पूरा मामला
रांची पुलिस के द्वारा जारी प्रेस रिलीज में यह बताया गया है की रांची के अपर बाजार (थाना कोतवाली) क्षेत्र में एक कन्या विद्यालय की लड़कियों के साथ छेड़खानी मामले में जब स्कूल प्रबंधन के द्वारा कोतवाली थाना और महिला थाना को सूचना दी गई थी तो वहां के कर्मियों एवं पदाधिकारी ने संवेदनशीलता नहीं दिखाई. इस अकर्मण्यता और लापरवाही के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची चंदन कुमार सिन्हा ने महिला थाना प्रभारी पिंकी साव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही कोतवाली थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक रंजीत कुमार सिन्हा के निलंबन एवं विभागीय के कार्यवाही की अनुशंसा रांची डीआईजी से की है.