हरिद्वार:लोकसभा चुनाव से पहले हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल लगातार पुलिस प्रशासन में बदलाव कर रहे हैं. हरिद्वार जिले में 11 इंस्पेक्टर और तीन दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. इससे पहले मंगलवार को भी हरिद्वार पुलिस में 21 दरोगाओं के ट्रांसफर हुए थे.
हरिद्वार पुलिस की तबादला लिस्ट शहर कोतवाल भावना का ट्रांसफर:इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा को वाचक से नगर कोतवाल और कमल मोहन भंडारी को पुलिस लाइन से एसएसपी वाचक भेजा गया है. शहर कोतवाल भावना कैंथोला को कनखल थाना निरीक्षक बनाया गया है तो कनखल से अमर चंद शर्मा को कोतवाली प्रभारी मंगलौर बनाकर भेजा गया है. मंगलौर से प्रदीप बिष्ट को पुलिस कार्यालय ट्रांसफर किया गया है. गोविंद कुमार को पुलिस लाइन से कोतवाली प्रभारी गंगनहर की जिम्मेदारी सौंपी गई है तो सूर्यभूषण नेगी को पुलिस लाइन से भगवानपुर थाना निरीक्षक बनाया गया है.
विजय सिंह को रानीपुर कोतवाली की जिम्मेदारी:भगवानपुर से रमेश तनवार को ज्वालापुर कोतवाल बनाकर भेजा गया है. विजय सिंह को रानीपुर कोतवाली प्रभारी बनाया गया है. रानीपुर से नरेंद्र सिंह बिष्ट को पुलिस कार्यालय ट्रांसफर किया गया है. रविंद्र शाह को कलियर से हटाकर प्रभारी सीआईयू बनाया गया है. दिलबर नेगी को सीआईयू से थानाध्यक्ष कलियर बनाकर भेजा गया है. पुलिस लाइन से मनोहर रावत को खानपुर और खानपुर एसओ रहे विनोद थपलियाल को पुलिस कार्यालय भेजा गया है.
मंगलवार को हुए थे 21 दरोगाओं के तबादले:आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार देर शाम एसएसपी ने 15 महिला दरोगा समेत 21 दरोगाओं के तबादले भी किए थे. जिसमें एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया था कि महिला दरोगा पूनम प्रजापति को बहादराबाद से शहर कोतवाली, संदीपा भंडारी व पूजा पांडे को ज्वालापुर से रुड़की और भगवानपुर ट्रांसफर किया गया है. निशा को कनखल से खानपुर, गीता चौहान को लक्सर से श्यामपुर, अंजना चौहान, मंशा ध्यानी को भगवानपुर से ज्वालापुर और मंगलौर, एकता ममगाईं को लक्सर से कलियर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
आशीष भट्ट को रुड़की की जिम्मेदारी:ज्योति नेगी को रानीपुर से गंगनहर, कल्पना शर्मा को खानपुर से बहादराबाद, भावना पंवार को मंगलौर से कनखल और करुणा रोंकली को पथरी से लक्सर पुलिस स्टेशन की जिम्मेदारी दी गई है. प्रियंका को पुलिस लाइन से रानीपुर, शाहिदा परवीन को गंगनहर से पथरी और रीना कुंवर को कलियर से रानीपुर कोतवाली ट्रांसफर किया गया है. इसके अलावा दरोगा अजय कृष्ण को सिडकुल से गंगनहर, अनिल को भगवानपुर से सिडकुल, ब्रह्मदत्त को भगवानपुर से खानपुर, सुनील को गंगनहर से रानीपुर, देवेंद्र पाल को रुड़की से श्यामपुर, आशीष भट्ट को पुलिस लाइन से रुड़की भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: Haridwar SSP प्रमेंद्र डोभाल ने बदल डाले 19 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर, 12 थानों-कोतवालियों में किया फेरबदल, ये है लिस्ट