रुद्रपुरःउधमसिंह नगर में जमीनी विवाद को सुलझाने का दावा कर पुलिस उच्चाधिकारियों के नाम पर कथित पत्रकार द्वारा 19 हजार रुपए लेने का मामला प्रकाश में आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति कथित पत्रकार को 19 हजार रुपए देते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो के संज्ञान में आते हुए एसएसपी ने जांच आदेश दे दिए हैं. साथ ही 24 घंटे में जांच पूरी कर कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं.
रुद्रपुर में सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक कथित पत्रकार जमीनी विवाद को सुलझाने का दावा कर पुलिस के उच्च अधिकारियों के नाम पर पैसे लेते हुए दिखाई दे रहा है. मामला संज्ञान में आते ही एसएसपी ने 24 घंटे में जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. वीडियो में एक व्यक्ति कथित पत्रकार को 19 हजार रुपए देते हुए दिखाई दे रहा है. जबकि एक हजार रुपए कुछ दिनों में देने की बात कहते हुए नजर आ रहा है.
वीडियो में बड़े-बड़े दावे: कथित पत्रकार ये भी कहते हुए नजर आ रहा है कि ये पैसे हमने नहीं रखने, बल्कि आगे देने हैं. पैसे और एप्लिकेशन देने पर तुरंत कार्रवाई होगी. 20 हजार रुपए देने से एक लाख का काम करके दिया जाएगा. दूसरा पक्ष एक लाख रुपए लेकर घूमेगा तो भी उसकी सुनवाई नहीं होगी. इतना ही नहीं, कथित पत्रकार बोल रहा है कि ये काम चौकियों से नहीं बल्कि उच्च अधिकारियों के स्तर से होंगे.