चंपावत:सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बनबसा में चेकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति से 1 किलो 450 ग्राम चरस बरामद की गई है. पकड़ा गया व्यक्ति नेपाली मूल का रहने वाला है, जो चरस को भारत में लेकर आ रहा था. बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों में आंकी गयी है.
सशस्त्र सीमा बल द्वारा प्रतिबंधित मादक पदार्थों को पकड़ने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. रविवार देर शाम मनोहर लाल कमांडेंट 57वीं वाहिनी के मार्गदर्शन में सीमा चौकी बनबसा के अंतरराष्ट्रीय चेक पोस्ट पर एसएसबी की टीम द्वारा दैनिक जांच की कार्रवाई की जा रही थी.
सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों के मुताबिक, नेपाल से भारत जा रहे नर बहादुर घार्ती उम्र 41 पुत्र गगन बहादुर घार्ती मगर जिला-दैलेख नेपाल की जांच की गई तो उसके पास से अन्य प्रतिबंधित सामान के साथ 1.450 किलोग्राम चरस पाई गई है. आरोपी ने बताया वो चरस नेपाल से ला रहा है. एसएसबी ने तुरंत व्यक्ति को चरस तस्करी के आरोप में हिरासत में लिया और आगे की कार्रवाई कके लिए बनबसा पुलिस को सौंप दिया है.
सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों का कहना है कि मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ सशस्त्र सीमा बल की मुस्तैदी जारी है. नियमित जांच और चौकसी के कारण यह बड़ी कार्रवाई सफल हो पाई है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में एसएसबी के प्रयासों का ये एक हिस्सा है. इस तरह की कार्रवाइयों से न केवल तस्करी पर नकेल कसी जा रही है, बल्कि सीमावर्ती इलाकों में गैरकानूनी गतिविधियों पर नियंत्रण पाने में भी मदद मिल रही है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में हो रही नेपाली चरस की तस्करी, पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर