श्रीनगर:आज उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है. जिसमें हाईस्कूल की परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट के छात्र आयुष शाह ने पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है. आयुष ने 99 प्रतिशत अंक लाकर अपने माता पिता, स्कूल और श्रीनगर का नाम रोशन किया है. खास बात ये है कि आयुष ने कभी ट्यूशन नहीं पढ़ा. आयुष शाह ने गणित 100, अंग्रेजी में 99, विज्ञान में 98, संस्कृत में 99, सामाजिक विज्ञान में 99 और हिंदी में 99 अंक लाए हैं.
न्यूरोसर्जन बनना चाहता है आयुष शाह:ईटीवी भारत से खास बातचीत में छात्र आयुष शाह ने बताया कि वो टाइम टेबल बनाकर अपनी पढ़ाई करता था. इसके तहत वो 8 घंटे तक पढ़ाई करता था. इस बीच वो खेल कूद में भी हिस्सा लेता था. फुटबॉल उसका फेवरेट खेलों में से एक है. आयुष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजन और माता पिता को दिया है. आयुष ने बताया कि वो न्यूरोसर्जन बनकर प्रदेश में अपनी सेवाएं देना चाहता है.
सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता:आयुष शाहने परीक्षा में शामिल होने वाले अन्य छात्रों को टिप्स देते हुए कहा कि हर दिन पढ़ाई को समय देकर ही सफलता हासिल की जा सकती है, मेहनत के अलावा सफल होने का कोई शॉर्टकट नहीं होता है. वहीं, आयुष की सफलता को लेकर उसके शिक्षक और माता पिता बेहद खुश हैं. मूल रूप से आयुष शाह कीर्तिनगर ब्लॉक के थातीडागर गोठार गांव का निवासी है.