उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर ने लगाया कुत्तों को मारने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी - Srinagar Dogs Killing Case - SRINAGAR DOGS KILLING CASE

Srinagar Dogs Killing Case श्रीनगर मेडिकल कॉलेज यानी श्रीकोट बेस अस्पताल परिसर में घूम रहे कुत्तों को पकड़ने से जुड़ा विवाद तूल पकड़ने लगा है. इस बीच मेडिकल कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर ने कुत्तों को जान से मारने के आरोप में पुलिस में तहरीर दी है. जिससे मामला गरमा गया है. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस मामले में पुलिस अब अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

Srinagar Medical College
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 15, 2024, 5:40 PM IST

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर ने लगाया कुत्तों को मारने का आरोप (ईटीवी भारत)

श्रीनगर:राजकीय मेडिकल कॉलेज (बेस अस्पताल) श्रीनगर में कुत्तों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. यहां कार्यरत एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर कुत्तों की हत्या करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं इस मामले में श्रीनगर कोतवाली में शिकायत भी दर्ज करवाई है. मामले में अब पुलिस भी महिला डॉक्टर की शिकायत पर जांच में जुट गई है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है.

दरअसल, श्रीकोट स्थित बेस अस्पताल प्रशासन ने नगर निगम को अस्पताल परिसर में लावारिस घूम रहे कुत्तों से खतरा होने की शिकायत की थी. साथ ही उन्हें पकड़ने की मांग भी की थी. जिस पर प्रशासन की ओर से नगर निगम को जरूरी निर्देश दिए गए. शिकायत के आधार पर कुत्ते पकड़ने गई टीम ने एक कुत्ते को जाल में पकड़ा. जिस पर मेडिकल छात्रों और कुछ डॉक्टरों ने आपत्ति जता दी. उन्होंने कुत्ते पर लाठी-डंडे से पीट कर जान से मारने का आरोप भी लगाया.

असिस्टेंट प्रोफेसर का आरोप: श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के महिला असिस्टेंट प्रोफेसर का आरोप है कुछ लोग आए और कुत्ते को डंडे से पीटने लगे, जिससे उसकी मौत हो गई. जिस कुतिया को पकड़ा था, उसके 6 बच्चे हैं, उन्हें अब दूध भी नहीं मिल पा रहा है. इस मामले में उन्होंने श्रीनगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई हैं. उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने सीएम धामी और पशु प्रेमी मेनका गांधी से भी शिकायत की है.

क्या बोले मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और एसएसपी?वहीं, राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीएसम रावत ने बताया कि कॉलेज परिसर में स्ट्रीट डॉग काफी संख्या में थे, जो आए दिन छात्रों और मरीजों को काट रहे थे. इस संबंध में श्रीनगर नगर निगम को कुत्तों को पकड़ने के लिए कहा गया था. वहीं, इस पूरे मामले में पौड़ी एसएसपी लोकेश्वर सिंह का कहना है कि इस संबंध में शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पूरी मामले में कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details