उत्तराखंड

uttarakhand

पौड़ी एसएसपी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, बदले श्रीनगर, कोटद्वार के कोतवाल, इन्हें मिली जिम्मेदारी - Transfer In Pauri Police

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 11, 2024, 5:11 PM IST

Updated : Sep 11, 2024, 5:17 PM IST

Transfer In Pauri Police, Srinagar Kotwal Transfer, Kotdwar Kotwal Transfer पौड़ी जिले में एसएसपी ने तीन कोतवालों की जिम्मेदारी बदली है. इसमें कोटद्वार, श्रीनगर के कोतवाल बदले गये हैं. इन्हें जल्द से जल्द ज्वाइनिंग के निर्देश दिये गये हैं.

Transfer In Pauri Police
पौड़ी एसएसपी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस (ETV BHARAT)

श्रीनगर: वरिष्ठ पुलिस ​अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने तीन पुलिस अ​धिकारियों के दायित्वों में बदलाव किया है. पौड़ी एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने तबादला आदेश जारी कर पुलिस अ​धिकारियों को नए तैनाती स्थल पर ज्वाइनिंग के निर्देश दिए हैं. इन्हें ये तैनाती जल्द से जल्द अपने नए दायित्व पर जाने के निर्देश हुये हैं.

एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कोतवाली श्रीनगर के कोतवाल हो​शियार सिंह पंखोली को एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स का प्रभारी बनाया गया है. कोतवाल कोटद्वार म​णिभूषण श्रीवास्तव को कोतवाली श्रीनगर के कोतवाली की ​जिम्मेदारी सौंपी गई है. लोकेश्वर सिंह ने बताया कोतवाली कोटद्वार में कोतवाल का दायित्व रमेश तनवर को सौंपा गया है. उन्होंने कहा सभी को जल्द से जल्द ज्वाइनिंग के निर्देश दिये गये हैं.

बता दें श्रीनगर और कोटद्वार पहाड़ी जिले पौड़ी के दो बड़े शहर हैं. इन दोनों ही शहरों में बड़ी जनसंख्या निवास करती है. कोटद्वार की सीमाएं यूपी जिले से लगती हैं. जिसके कारण यहां कानून व्यवस्था संभालना किसी चुनौती से कम नहीं है. वहीं, बात अगर श्रीनगर गढ़वाल की करें तो यहां गढ़वाल केंद्रीय विवि, मेडिकल कॉलेज, उत्तराखंड एनआईटी मौजूद है. इसके साथ ही यहां दूसरे बड़े संस्थान भी है. श्रीनगर चारधाम यात्रा का रूट है. जिसके कारण यहां पुख्ता पुलिसिंग जरूरी है. जिसे देखते हुए पौड़ी एसएसपी अक्सर एक्टिव नजर आते हैं.

पढ़ें-पहाड़ों तक पहुंची 'लव जिहाद' की आग! श्रीनगर में नाम बदलकर हो रहे कांड, लोगों ने की कार्रवाई की मांग - Srinagar Kotwali Encirclement

पढे़ं-उत्तराखंड में नाम बदलकर हो रहे बड़े 'कांड', लगातार बढ़ रहे अपराध के मामले, टॉप पर पछवादून - Rape case in Uttarakhand

Last Updated : Sep 11, 2024, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details