श्रीगंगानगर.लोकसभा चुनाव के तहत 4 जून को डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय में मतगणना होगी. मतगणना को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट में जिला कलक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी लोकबंधु की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक के दौरान मतगणना को लेकर उम्मीदवारों निर्वाचक अभिकर्ताओं को आवश्यक जानकारी दी गई.
जिला कलेक्टर लोकबंधु ने बताया कि मतगणना स्थल पर विधानसभा सादुलशहर, गंगानगर, करणपुर, सूरतगढ़, रायसिंहनगर व पीलीबंगा के मतों की गणना डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय गंगानगर में होगी. वहीं, विधानसभा हनुमानगढ़, संगरिया की मतगणना इसी परिसर में राजकीय विधि महाविद्यालय श्रीगंगानगर में होगी. उन्होंने बताया कि मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. उन्होंने कहा कि उम्मीदवार व निर्वाचन अभिकर्ता, काउंटिंग एजेंट निर्धारित समय 7 बजे से पूर्व पहुंचें, जिससे उनके पास इत्यादि का निरीक्षण करने के बाद निर्धारित मतगणना स्थल पर पहुंच सकें.
पढ़ेंः लोकसभा चुनाव मतगणना का काउंटडाउन शुरू: प्रदेश में 2713 टेबल पर 4033 राउंड में होगी मतों की गिनती - Counting Of Votes In Rajasthan
मोबाइल फोन ले जाने पर होगी मनाहीःजिला कलेक्टर ने बताया कि मतगणना केन्द्र में मोबाइल फोन व वाहन नहीं ले जा सकेंगे. वाहन पार्किंग के लिए मल्टीपरपज स्कूल में व्यवस्था रहेगी. बैठक में एजेंट नियुक्ति के फार्म उपलब्ध करवाए गए हैं, जिनकी पूर्ति कर जल्द जमा करवाने होंगे, जिससे पुलिस सत्यापन के बाद गणना एजेंट का प्रवेश पत्र जारी किया जा सके. जिला कलेक्टर ने बताया कि आठ विधानसभाओं में मतगणना के लिए प्रत्येक में 14-14 टेबल होगी. ईवीएम की मतगणना 12 कमरों में 112 टेबल पर की जाएदी. पोस्टल बैलेट की मतगणना तीन कमरों में 27 टेबल पर होगी. ईटीपीबीएस की मतगणना एक कमरे में आठ टेबल पर होगी.
जिला कलेक्टर ने बताया कि काउंटिंग स्टाफ का रेण्डेमाईजेशन मतगणना से एक दिन पूर्व किया जाएगा. इसमें प्रशिक्षित स्टाफ को विधानसभा आवंटित होगी तथा मतगणना के दिन सुबह 5 बजे रेण्डेमाईजेशन करते हुए टेबल आवंटित की जाएगी. प्रत्येक टेबल पर एक गणना पर्यवेक्षक, एक-दो गणना सहायक होंगे, जो मतगणना करेंगे तथा केन्द्र सरकार का एक कर्मचारी होगा, जो माईक्रो ऑब्जर्वर के रूप में काम करेगा. उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजे पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी. साथ ही ईवीएम से मतों की गणना सुबह 8.30 बजे शुरू होगी. हर राउण्ड में क्रमवार ईवीएम टेबल पर आएगी तथा परिणाम दिखाया जाएगा. साथ ही फार्म 17 सी भाग द्वितीय पर एजेंट को हस्ताक्षर करने होंगे. जिला कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि मतगणना का परिणाम घोषित होने के बाद निर्वाचन का परिणाम घोषित होगा.