पटना:बिहार बिजनेस कनेक्ट2024 के दौरान कई कंपनियों के साथ उद्योग मंत्रालय ने एमओयू पर करार किया है. 180,000 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव पर दस्तखत हुए हैं. इन्हीं कंपनियों में श्री लंगटा बाबा स्टील्स भी शामिल है. कुल 1000 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया गया है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रमित कुमार ने कहा कि बिहार की तस्वीर बदल गई है. कानून-व्यवस्था ठीक होने के कारण अब उद्योग-धंधे के लिए माहौल अनुकूल है. इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भी काफी काम हुए हैं.
बिहार में लॉ एंड ऑर्डर सुधरी:लंगटा बाबा स्टील के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रमित कुमार ने कहा कि बिहार अब बदल रहा है. एक-दो दशक पहले जो स्थिति बिहार के अंदर थी, आज वैसी स्थिति नहीं है. उन्होंने बताया कि हम लोग बेतिया के रहने वाले हैं. एक समय कानून-व्यवस्था की हालत ऐसी थी कि शाम 5 बजे के बाद हम लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे, जबकि आज लोग 10 बजे रात को भी बेतिया में घर से बाहर घूमते हैं.