श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पंजाब पुलिस में नौकरी लगवाने का झांसा देकर भाई-बहन से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि गांव 1 सी बड़ी ओड़की निवासी राकेश सिंह की ओर से इसी गांव के प्रदीप सिंह, प्रदीप की बहन हैप्पी उर्फ जगवंत कौर, इनकी मां राजविन्द्र कौर, प्रदीप के भाई रणधीर सिंह, कुलविन्द्र कौर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है.
पीड़ित राकेश सिंह ने बताया कि वह 12वीं कक्षा तक और बहन रानी बीए तक शिक्षित हैं. दोनों प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. आरोपी उसके पड़ोस में रहते हैं और घर में आना-जाना था. एक दिन आरोपी उसके घर आए और बताने लगे कि रणधीर सिंह, प्रदीप सिंह व कुलविन्द्र कौर पंजाब पुलिस में कांस्टेबल हैं. इनकी पंजाब पुलिस के बड़े अधिकारियों से जानकारी है. वह उन्हें भी पंजाब पुलिस में नौकरी लगा देंगे.
पढ़ें :'ड्रीम गर्ल' बनकर ठगी : पहले फोन पर की अश्लील बात और फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल, मुंबई पुलिस ने आरोपी को अलवर से दबोचा - Fraud By Posing as A Girl
उसने अपनी व बहन की नौकरी लगाने के लिए आरोपियों से बातचीत कर ली. आरोपियों ने सात लाख 50 हजार रुपए मांगे. आरोपियों ने उनके कागजात ले लिए. इसके बाद उसने अपनी मां कुलजीत कौर के नाम से भूखंड पर फायनेंस कम्पनी से सात लाख रुपए ऋण लिया और 50 हजार रुपए उधार लेकर हैप्पी उर्फ जगवंत कौर व राजविन्द्र कौर को दे दिए.
पीड़ित राकेश ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों बाद आरोपी रणधीर सिंह से सम्पर्क किया तो वह आश्वासन देता रहा कि काम हो जाएगा. उसने कहा कि बार- बार कॉल मत किया करो, वह पुलिस की ड्यूटी में बिजी रहता है. रणधीर जब भी गांव आता था तो उससे बातचीत करते थे, लेकिन वह हर बार झांसा देता रहा. काफी समय गुजरने के बावजूद आरोपियों ने नौकरी नहीं लगवाई. गत दिवस आरोपियों ने साढ़े सात लाख रुपए वापिस देने से भी इंकार कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.