जयपुर. खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मंगलवार को सवाई मानसिंह इण्डोर स्टेडियम में 20 दिवसीय 64वीं केन्द्रीय आवासीय खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया. इस मौके पर खेल मंत्री ने कहा कि जब मैं एक खिलाड़ी था, तब मैं भी इस तरह के शिविरों में भाग लिया करता था और एक खिलाड़ी को बुलन्दी छूने के लिए जरूरी है कि वह लक्ष्य को मध्येनजर रखते हुए अनुशासन के साथ कड़ी मेहनत करे. अपनी हर रोज की ट्रेनिंग को एक कम्पीटिशन के रूप में ले, तो सफलता उनके कदम चूमेगी.
उन्होंने इस अवसर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जब खिलाड़ी घर से बाहर निकलता है तो उसे एक नया वातावरण मिलता है. उससे निपटना होता है और उसके अनुरूप अपने आप को ढालना पड़ता है. यह एक खिलाड़ी की शुरूआत होती है, जहां से उसे अपने आप को एडजस्ट करना होता है. शिविर में आपको फिजिकल, मेन्टली तौर पर स्ट्रोन्ग होना होता है. कोच से आपको सीखना होता है. यहीं से खिलाड़ी में आत्मविश्वास पैदा होता है. उसे आगे बढ़ने के लिए सबकुछ भूल जाना होता है. उसे केवल एक ही चीज दिखती है कि भारत के लिए खेलना है और जर्सी के पीछे इंडिया लिखवाना है.