उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नेशनल गेम्स तक खेल विभाग CAU को नहीं देगा स्टेडियम, रणजी मैचों की तैयारी को लगा झटका - Rajiv Gandhi International Stadium

Rajiv Gandhi International Stadium In Dehradun देहरादून स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में हाल ही उत्तराखंड प्रीमियर लीग खत्म हुआ है. जिसके बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड रणजी मैचों की तैयारी कर रहा है, तो वहीं, खेल विभाग का कहना है कि आगामी नेशनल गेम तक ग्राउंड किसी को नहीं दिया जाएगा.

Rajiv Gandhi International Stadium In Dehradun
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की उम्मीदों पर फिरा पानी (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 26, 2024, 4:20 PM IST

Updated : Sep 26, 2024, 5:05 PM IST

देहरादून: राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के सदुपयोग को लेकर लगातार चर्चाएं होती रहती हैं. इसी बीच खेल मैदान को लेकर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड उम्मीद कर रहा है कि खेल विभाग जल्द ही ग्राउंड उनको हैंडओवर करेगा. CAU की पूरी कोशिश है कि यह क्रिकेट स्टेडियम जिस मकसद और जिस खेल के लिए बना है, उसके लिए इस्तेमाल हो, इसलिए बीसीसीआई से एफिलेटेड बॉडी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को खेल मैदान दे दिया जाए.

राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम लेने के इंतजार में CAU:क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि CAU आने वाले समय में कई सीरीज के मैच यहां पर प्लान कर रहा है. रणजी मैचों को लेकर के भी प्लानिंग की जा रही है कि कुछ मैच रायपुर स्टेडियम में करवाया जाएं.

नेशनल गेम्स तक खेल विभाग CAU को नहीं देगा स्टेडियम (VIDEO-ETV Bharat)

38वें राष्ट्रीय खेल राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का होगा इस्तेमाल:खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल प्रस्तावित हैं और राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम उत्तराखंड खेल विभाग के लिए एक महत्वपूर्ण वेन्यू है. आगामी नेशनल गेम तक यह ग्राउंड खेल विभाग अपने पास ही रखेगा, क्योंकि इस ग्राउंड का आगामी नेशनल गेम में काफी इस्तेमाल किया जाना है.

खेल मंत्री बोली नेशनल गेम्स के बाद स्टेडियम देने पर होगी चर्चा:रेखा आर्य ने कहा कि नेशनल गेम्स के बाद इस विषय पर निश्चित तौर से चर्चा की जाएगी और राज्य सरकार की यह पूरी कोशिश है कि राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच हो और इस फील्ड का सही तरीके से इस्तेमाल हो, इसको लेकर भी चर्चा की जाएगी. इसके बाद निर्णय लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 26, 2024, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details