हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में खेल प्रतियोगिता के लिए 10 और 11 जून को होगा जिला स्तरीय टीमों का ट्रायल, 24 खेल शामिल - Sports Competition in Panchkula - SPORTS COMPETITION IN PANCHKULA

Sports Competition in Panchkula: पंचकूला में खेल प्रतियोगिता के लिए 10 और 11 जून को जिला स्तरीय टीमों का ट्रायल होगा. ट्रायल में चयनित खिलाड़ी ही प्रदेश स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता मेंहिस्सा ले सकेंगे.

Sports Competition in Panchkula
Sports Competition in Panchkula (कॉन्सेप्ट इमेज)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 9, 2024, 1:09 PM IST

पंचकूला: खेल विभाग द्वारा आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय टीमों का ट्रायल 10 व 11 जून को लिया जाएगा. बताया गया कि 24 प्रकार के खेलों में शामिल होने के इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित समय पर ट्रायल देने पहुंच सकते हैं. ट्रायल में चयनित खिलाड़ी ही प्रदेश स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता मेंहिस्सा ले सकेंगे.

पंचकूला में खेल प्रतियोगिता: जिला खेल अधिकारी पंचकूला, नीलकमल ने बताया कि राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता से पूर्व 10 जून से 11 जून तक पंचकूला में जिला स्तर पर टीमों के चयन के लिए ट्रायल आयोजित किए जाएंगे. जिले में खेल के अनुसार ट्रायल लेने की जगह विभिन्न स्थानों पर निर्धारित की गई हैं. इच्छुक खिलाडी चयन ट्रायल में भाग लेकर लाभ उठाएं. सभी खिलाडी आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्थायी निवासी प्रमाण पत्र/शिक्षण संस्थान प्रमाण पत्र और फोटो अपने साथ लेकर चयन ट्रायल में भाग ले सकते हैं.

यहां होंगे ट्रायल: हैंडबॉल के लिए जैनेन्द्र पब्लिक स्कूल, सेक्टर-1 पंचकूला, तैराकी के लिए एण्डेल पब्लिक स्कूल, सेक्टर-9 पंचकूला में ट्रायल होंगे. जिम्नास्टिक के लिए भवन विद्यालय स्कूल, सेक्टर-15 पंचकूला, कबड्डी के लिए राजीव गांधी खेल परिसर, नग्गल, पंचकूला, शूटिंग के लिए हॉलमार्क स्कूल, सेक्टर-15 पंचकूला में ट्रायल होंगे. एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, बास्केटबॉल, साइकिलिंग, क्याइंग एवं कनोइंग, फेंसिंग, फुटबॉल, जिम्नास्टिक, हॉकी, क्रिकेट, जूडो, राईंग, टेनिस, टेबल-टेनिस, कुश्ती, वॉलीबॉल, हैंडबाल व ताइक्वांडो खेलों की ट्रायल ताऊ देवीलाल खेल परिसर, सेक्टर-3, पंचकूला में लिए जाएंगे.

ये 24 खेल किए शामिल: खेल विभाग हरियाणा सरकार द्वारा राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन (पुरूष व महिला) दोनों वर्गों में यानी ओपन कैटेगरी में 24 खेलों (आर्चरी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, बास्केटबाल, साइकलिंग, क्याइंग एवं क्नोईग, फैंसिंग, फुटबाल, जिम्नास्टिक, हॉकी, क्रिकेट, जूडो, कबड्डी, राईंग, टेनिस, शूटिंग, स्विमिंग, टेबल-टेनिस, कुश्ती, भारोत्तोलन, वॉलीबॉल, हैंडबॉल व ताइक्वांडो) खेल शामिल करने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें- सहायक पर्यावरण अभियंता के 54 पदों के लिए 9 जून को होगी परीक्षा, यहां लीजिए पूरी जानकारी - Haryana Pollution Control Board Recruitment Exam

ABOUT THE AUTHOR

...view details