ETV Bharat / state

यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले हो जाएं सावधान, CCTV की निगरानी में ऑटोमेटिक तरीके से किए जाएंगे चालान - HARYANA ROAD SAFETY

अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं. रास्ट्रीय राजमार्ग पर सीसीटीवी से की जाएगी निगरानी.

Haryana Road Safety
Haryana Road Safety (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 26, 2025, 11:42 AM IST

पंचकूला: सड़क सुरक्षा एवं अपराध नियत्रंण की दिशा में पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने आज करनाल स्थित सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष से राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-44 (अंबाला बॉर्डर से सोनीपत के कुंडली बॉर्डर तक) लगाए गए. 128 सीसीटीवी कैमरों की शुरूआत की. अब इस राजमार्ग से गुजरने वाले सभी वाहनों पर हरियाणा पुलिस की कड़ी नजर रहेगी और यातायात नियमों की उल्लंघना करने पर वाहन चालकों के स्वचालित (ऑटोमैटिक) तरीके से चालान किए जाएंगे. यह सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, यातायात एवं राजमार्ग कार्यालय में स्थापित किया गया है.

नियमों की पालना उद्देश्य: पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हरियाणा पुलिस द्वारा यह ऐतिहासिक पहल शुरू की गई है. हरियाणा पुलिस ने इस राजमार्ग के 19 स्थानों पर 128 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. इनमें से 9 स्थानों पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉगनेशन (एएनपीआर) कैमरे और 10 स्थानों पर सर्विलांस कैमरे लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि एएनपीआर कैमरों को हरियाणा पुलिस के इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़ा गया है, ताकि वाहनों का रिकॉर्ड प्राप्त हो सके.

चालकों की सुरक्षा के लिए कैमरे इंस्टॉल: डीजीपी कपूर ने बताया कि एनएच-44 पर 72 एएनपीआर, 38 सर्विलांस और 18 एविडेंस कैमरे लगाए गए हैं. जो अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं. इन कैमरों के शुरू होने से यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों में सुरक्षा की भावना को भी बल मिलेगा, क्योंकि कैमरों से आपराधिक गतिविधियों में शामिल वाहनों, चोरी किए वाहनों आदि बारे अलर्ट नियंत्रण कक्ष में स्वतः ही पहुंच जाएगा. इसकी सूचना आवश्यकतानुसार पुलिस थानों में भी भेजी जाएगी.

इन जिलों में कैमरे इंस्टॉल: डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने बताया हरियाणा में अब तक 10 जिलों में इस प्रकार के कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं. इन जिलों में यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, करनाल, अंबाला, पानीपत, रोहतक, पंचकूला, गुरूग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत शामिल हैं. इसके अलावा जिला गुरुग्राम में ड्रोन के माध्यम से भी चालान किए जाते हैं, ताकि यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित की जा सके.

सड़क हादसों की कमी: बताया गया कि वर्ष-2023 की अपेक्षा वर्ष-2024 में सड़क हादसों में 657 की कमी दर्ज की गई है. इसके साथ ही वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या में 279 की कमी आई है और घायलों के आंकड़े में भी 432 की कमी आई है. घातक सड़क दुर्घटनाओं के मामलो में भी कमी देखी गई है. वर्ष 2023 में जहां कुल 4652 मामले सामने आए थे, वहीं गत वर्ष यह घटकर 4389 रहे, इस अनुसार 5.65 प्रतिशत कम हैं. वर्ष-2024 में हरियाणा पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा के 2366 जागरूकता अभियान चलाए गए.

घायलों को सुविधा: डीजीपी कपूर ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में हरियाणा पुलिस द्वारा एक नई पहल शुरू की गई है. इसके तहत अब सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति का शुरूआती गोल्डन आवर में निशुल्क ईलाज करवाया जा रहा है. इस योजना के तहत दुर्घटना की तिथि से अधिकतम 7 दिनों की अवधि के लिए प्रत्येक सड़क दुर्घटना के लिए प्रति व्यक्ति 1.5 लाख रूपये तक का उपचार निशुल्क किया जाता है. उन्होंने बताया कि यह पायलट प्रोजेक्ट नेशनल हेल्थ अथॉरिटी द्वारा स्थानीय पुलिस व राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनुबंधित अस्पतालों जैसे-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी), नागरिक अस्पताल और कई अन्य निजी अस्पतालों के साथ तालमेल स्थापित करते हुए संयुक्त रूप से लागू किया गया है.

कैशलेस इलाज: उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया जाता है. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन अपने यहां साफटवेयर में घायल व्यक्ति का डेटा अपलोड कर संबंधित पुलिस थाना में भेजता है. इसके बाद संबंधित पुलिस थाना द्वारा 6 घंटे के भीतर पुष्टि की जाती है कि घायल व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल हुआ है या नहीं. पुष्टि होने के बाद घायल व्यक्ति को कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाती है.

डीजीपी की अपील: डीजीपी कपूर ने आमजन से अपील में कहा कि आमजन को सड़कों को सुरक्षित बनाने में अपना सहयोग देना चाहिए और वाहनों को निर्धारित गति सीमा में चलाना चाहिए. हरियाणा पुलिस द्वारा आमजन को यातायात नियमों बारे जागरूक करने के लिए अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं व गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, लोग इनमें भागीदारी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय लोग मोबाइल फोन आदि का भी इस्तेमाल न करें. व्यक्ति की मामूली लापरवाही न केवल उनके स्वयं के लिए बल्कि अन्य लोगों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें: बिजली का मीटर नहीं बदला, गुरुग्राम में दुकानदार का सिर फोड़ा, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, 5 आरोपी गिरफ्तार, दो गोली लगने से घायल

पंचकूला: सड़क सुरक्षा एवं अपराध नियत्रंण की दिशा में पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने आज करनाल स्थित सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष से राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-44 (अंबाला बॉर्डर से सोनीपत के कुंडली बॉर्डर तक) लगाए गए. 128 सीसीटीवी कैमरों की शुरूआत की. अब इस राजमार्ग से गुजरने वाले सभी वाहनों पर हरियाणा पुलिस की कड़ी नजर रहेगी और यातायात नियमों की उल्लंघना करने पर वाहन चालकों के स्वचालित (ऑटोमैटिक) तरीके से चालान किए जाएंगे. यह सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, यातायात एवं राजमार्ग कार्यालय में स्थापित किया गया है.

नियमों की पालना उद्देश्य: पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हरियाणा पुलिस द्वारा यह ऐतिहासिक पहल शुरू की गई है. हरियाणा पुलिस ने इस राजमार्ग के 19 स्थानों पर 128 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. इनमें से 9 स्थानों पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉगनेशन (एएनपीआर) कैमरे और 10 स्थानों पर सर्विलांस कैमरे लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि एएनपीआर कैमरों को हरियाणा पुलिस के इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़ा गया है, ताकि वाहनों का रिकॉर्ड प्राप्त हो सके.

चालकों की सुरक्षा के लिए कैमरे इंस्टॉल: डीजीपी कपूर ने बताया कि एनएच-44 पर 72 एएनपीआर, 38 सर्विलांस और 18 एविडेंस कैमरे लगाए गए हैं. जो अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं. इन कैमरों के शुरू होने से यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों में सुरक्षा की भावना को भी बल मिलेगा, क्योंकि कैमरों से आपराधिक गतिविधियों में शामिल वाहनों, चोरी किए वाहनों आदि बारे अलर्ट नियंत्रण कक्ष में स्वतः ही पहुंच जाएगा. इसकी सूचना आवश्यकतानुसार पुलिस थानों में भी भेजी जाएगी.

इन जिलों में कैमरे इंस्टॉल: डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने बताया हरियाणा में अब तक 10 जिलों में इस प्रकार के कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं. इन जिलों में यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, करनाल, अंबाला, पानीपत, रोहतक, पंचकूला, गुरूग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत शामिल हैं. इसके अलावा जिला गुरुग्राम में ड्रोन के माध्यम से भी चालान किए जाते हैं, ताकि यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित की जा सके.

सड़क हादसों की कमी: बताया गया कि वर्ष-2023 की अपेक्षा वर्ष-2024 में सड़क हादसों में 657 की कमी दर्ज की गई है. इसके साथ ही वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या में 279 की कमी आई है और घायलों के आंकड़े में भी 432 की कमी आई है. घातक सड़क दुर्घटनाओं के मामलो में भी कमी देखी गई है. वर्ष 2023 में जहां कुल 4652 मामले सामने आए थे, वहीं गत वर्ष यह घटकर 4389 रहे, इस अनुसार 5.65 प्रतिशत कम हैं. वर्ष-2024 में हरियाणा पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा के 2366 जागरूकता अभियान चलाए गए.

घायलों को सुविधा: डीजीपी कपूर ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में हरियाणा पुलिस द्वारा एक नई पहल शुरू की गई है. इसके तहत अब सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति का शुरूआती गोल्डन आवर में निशुल्क ईलाज करवाया जा रहा है. इस योजना के तहत दुर्घटना की तिथि से अधिकतम 7 दिनों की अवधि के लिए प्रत्येक सड़क दुर्घटना के लिए प्रति व्यक्ति 1.5 लाख रूपये तक का उपचार निशुल्क किया जाता है. उन्होंने बताया कि यह पायलट प्रोजेक्ट नेशनल हेल्थ अथॉरिटी द्वारा स्थानीय पुलिस व राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनुबंधित अस्पतालों जैसे-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी), नागरिक अस्पताल और कई अन्य निजी अस्पतालों के साथ तालमेल स्थापित करते हुए संयुक्त रूप से लागू किया गया है.

कैशलेस इलाज: उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया जाता है. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन अपने यहां साफटवेयर में घायल व्यक्ति का डेटा अपलोड कर संबंधित पुलिस थाना में भेजता है. इसके बाद संबंधित पुलिस थाना द्वारा 6 घंटे के भीतर पुष्टि की जाती है कि घायल व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल हुआ है या नहीं. पुष्टि होने के बाद घायल व्यक्ति को कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाती है.

डीजीपी की अपील: डीजीपी कपूर ने आमजन से अपील में कहा कि आमजन को सड़कों को सुरक्षित बनाने में अपना सहयोग देना चाहिए और वाहनों को निर्धारित गति सीमा में चलाना चाहिए. हरियाणा पुलिस द्वारा आमजन को यातायात नियमों बारे जागरूक करने के लिए अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं व गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, लोग इनमें भागीदारी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय लोग मोबाइल फोन आदि का भी इस्तेमाल न करें. व्यक्ति की मामूली लापरवाही न केवल उनके स्वयं के लिए बल्कि अन्य लोगों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें: बिजली का मीटर नहीं बदला, गुरुग्राम में दुकानदार का सिर फोड़ा, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, 5 आरोपी गिरफ्तार, दो गोली लगने से घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.