उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

WATCH: मेरठ में बाइकसवार का स्पाइडरमैन स्टंट, वीडियो सामने आने के बाद ढूंढ रही पुलिस - spiderman stunt in meerut - SPIDERMAN STUNT IN MEERUT

मेरठ में बाइकसवार का स्पाइडरमैन स्टंट (Spiderman Stunt in Meerut) सामने आया है. सोशल मीडिया पर मौजूद इस वीडियो में बाइक सवार सेल्फी मोड में स्टंट करता दिख रहा है. वीडियो देखने के बाद पुलिस ने बाइक सवार युवक की तलाश शुरू कर दी है.

बाइक पर स्टंट.
बाइक पर स्टंट. (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 1, 2024, 4:43 PM IST

बाइकसवार का स्पाइडरमैन स्टंट. (Video Credit-Etv Bharat)

मेरठ:मेरठ में युवक का हाईवे पर चलती बाइक पर स्पाइडरमैन ड्रेस में स्टंट करते हुए वीडियो सामने आया है. वीडियो दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद पुलिस युवक की तलाश कर रही है. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि वीडियो के आधार पर युवक की तलाश की जा रही है. आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि की नहीं करता है.

सोशल मीडिया में मौजूद वीडियो में हाईवे पर स्पाइडर मैन की ड्रेस पहने एक युवक बाइक के ऊपर खड़ा होकर वीडियो बना रहा है. वीडियो में युवक बाइक पर खड़े होकर अभिनेता शाहरुख खान का सिग्नेचर वाला पोज देता दिख रहा है. लगभग 13 सेकेंड के वीडियो के साथ एक फोटो भी सामने आयी है. फोटो के कैप्शन में लिखा है कि आज तुम्हारे भाई ने कर ही लिया, काश ये मूमेंट आगे से शूट होता. फोटो बाइक के बैक साइड से क्लिक की गई है.

फोटो में बाइक का नंबर UP15E B2910 साफ दिख रहा है. UP15 मेरठ की सीरीज है. ऐसे में पुलिस का कहना है कि बाइक चालक मेरठ का ही लग रहा है. उसकी तलाश में टीम लगा दी गई है. युवक ने स्पाइडरमैन वाला हेलमेट भी पहन रखा है. इस वजह उसका चेहरा नजर नहीं आ रहा. युवक ने हाथों में ग्लवज पहन रखे हैं. सेल्फी मोड पर मोबाइल को बाइक के हैंडल पर सेट किया है. इसमें पूरा वीडियो शूट हुआ है. युवक बाइक पर खड़ा होने के साथ आते जाते वाहनों को हाथ दिखाता है, उनसे हाय करता है.

यह भी पढ़ें : पोलिंग बूथ पर बीजेपी कार्यकर्ता ने दरोगा को हड़काया, सांसद ने कहा- चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात - Viral Video

यह भी पढ़ें : Watch: आरोपी को पकड़ने दौड़े दारोगा चारों खाने चित, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details