मेरठ:मेरठ में युवक का हाईवे पर चलती बाइक पर स्पाइडरमैन ड्रेस में स्टंट करते हुए वीडियो सामने आया है. वीडियो दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद पुलिस युवक की तलाश कर रही है. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि वीडियो के आधार पर युवक की तलाश की जा रही है. आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि की नहीं करता है.
सोशल मीडिया में मौजूद वीडियो में हाईवे पर स्पाइडर मैन की ड्रेस पहने एक युवक बाइक के ऊपर खड़ा होकर वीडियो बना रहा है. वीडियो में युवक बाइक पर खड़े होकर अभिनेता शाहरुख खान का सिग्नेचर वाला पोज देता दिख रहा है. लगभग 13 सेकेंड के वीडियो के साथ एक फोटो भी सामने आयी है. फोटो के कैप्शन में लिखा है कि आज तुम्हारे भाई ने कर ही लिया, काश ये मूमेंट आगे से शूट होता. फोटो बाइक के बैक साइड से क्लिक की गई है.