दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में 'स्पाइडर मैन' कार के बोनट पर कर रहा था स्टंट, ट्रैफिक पुलिस ने काटा 26 हजार रुपए का चालान - Delhi Spiderman rides on car bonnet

दिल्ली में कार के बोनट पर सवार 'स्पाइडर-मैन' के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने यातायात उल्लंघन का मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही खतरनाक ड्राइविंग और अन्य उल्लंघनों के लिए 26,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

दिल्ली में 'स्पाइडर मैन' कार के बोनट पर कर रहा था स्टंट,
दिल्ली में 'स्पाइडर मैन' कार के बोनट पर कर रहा था स्टंट, (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 24, 2024, 5:53 PM IST

Updated : Jul 24, 2024, 9:03 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने द्वारका इलाके से एक ऐसे कार चालक को गिरफ्तार किया है, जो स्पाइडर-मैन की वेशभूषा में कार की बोनट पर बैठकर स्टंट कर रहा था. पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि 'X' पर एक व्यक्ति ने शिकायत की, जिसमें कहा गया था कि द्वारका इलाके में स्कॉर्पियो पर स्पाइडर-मैन के वेश में एक युवक बैठा है. वहीं, कार को खतरनाक तरीके से चला रहा है. इस शिकायत के फौरन बाद ट्रैफिक पुलिस ने कार चालक और बोनट पर बैठे व्यक्ति को पकड़ लिया.

अधिकारियों ने बताया कि उस पर खतरनाक ड्राइविंग और अन्य उल्लंघनों के लिए जुर्माना लगाया गया. स्पाइडर-मैन की पोशाक पहने व्यक्ति की पहचान नजफगढ़ निवासी आदित्य (20) के रूप में हुई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वाहन के चालक की पहचान महावीर एन्क्लेव निवासी गौरव सिंह (19) के रूप में हुई है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि वाहन के मालिक और चालक पर खतरनाक ड्राइविंग, प्रदूषण प्रमाण-पत्र के बिना वाहन चलाने और सीट बेल्ट न पहनने पहनने जैसे अपराधों के लिए दोनों को सजा हो सकती है. इस मामले में 26,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है.

दिल्ली यातायात पुलिस ने सड़क पर निकलने वाले सभी वाहन चालकों को सतर्क किया है. ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि सड़कों पर इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सड़क उपयोगकर्ताओं के जीवन की रक्षा के लिए अपराधियों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. ट्रैफिक पुलिस का ये भी कहना है कि सड़क पर सुरक्षा के लिए वाहन चालकों का सहयोग अपेक्षित है, बिना उनके सहयोग के यह सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जा सकती है.

Last Updated : Jul 24, 2024, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details