उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी को मारी टक्कर, महिला की मौत, पति घायल

Road accident in Rudraprayag रुद्रप्रयाग में दर्दनाक हादसा हुआ है. एक डंपर चालक की लापरवाही से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई. महिला का पति गंभीर रूप से घायल है. डंपर चालक ने ओवरटेक करने के प्रयास में स्कूटी को टक्कर मार दी थी.

Road accident in Rudraprayag
फोटो- ईटीवी भारत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 29, 2024, 1:27 PM IST

Updated : Feb 29, 2024, 2:03 PM IST

रुद्रप्रयाग: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से लगभग 8 किमी दूर सड़क हादसा हुआ है. सम्राट होटल के निकट एक डंपर ने ओवरटेक करते समय स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. जिस कारण स्कूटी में सवार महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. स्कूटी चला रहा महिला का पति घायल हो गया. घायल व्यक्ति को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया है.

रुद्रप्रयाग में सड़क हादसा: जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के पुनाड़ गांव निवासी संदीप सेमवाल स्कूटी से अपनी पत्नी के साथ श्रीनगर जा रहे थे. इस दौरान सम्राट होटल के निकट एक डंपर ने स्कूटी को ओवरटेक करने का प्रयास किया. इसी दौरान डंपर ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के कारण स्कूटी हाईवे पर पलट गई. दुर्घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई. स्कूटी चला रहा महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पहुंची.

सड़क हादसे में महिला की मौत: हादसा होते ही इलाके में हड़कंप मच गया. लोग रेस्क्यू के लिए दौड़ पड़े. लेकिन टंपर ने स्कूटी को इतनी जोर से टक्कर मारी थी कि स्कूटी सवार दोनों लोग सड़क पर गिर गए. जब तक लोग हादसे के शिकार लोगों को उठाते तब तक महिला ने दम तोड़ दिया था. स्कूटी चला रहे शख्स को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की खबर जब स्कूटी सवार लोगों के घर तक पहुंची तो वहां मातम छा गया.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरा यात्री वाहन, दो बच्चों समेत हिमाचल के 6 लोगों की दर्दनाक मौत

Last Updated : Feb 29, 2024, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details