बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर ट्रक में मारी टक्कर, दो की मौत, गाड़ी से मिला फिल्म शूटिंग का सामान - PATNA ROAD ACCIDENT - PATNA ROAD ACCIDENT

Road Accident In Patna: पटना में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. हादसा जिले के नौबतपुर सरमेरा पथ पर हुआ. जहां एक तेज रफ्तार कार ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा कि कार से फिल्म शूटिंग का सामान और कैमरा रखा हुआ पाया गया है.

Road Accident In Patna
पटना में तेज रफ्तार कार ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 22, 2024, 1:06 PM IST

पटना: राजधानी पटना में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. इस बार नौबतपुर सरमेरा पथ पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार कार ने खड़े ट्रक में भीषण टक्कर मार दी है. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद से हड़कंप मच गया है.

नौबतपुर से बिहटा जा रही थी कार:वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. बताया जा रहा कि यूपी नंबर कार नौबतपुर से बिहटा की ओर जा रही थी. तभी गोनवा गांव के पास पहले से सड़क किनारे खड़ी ट्रक में कार ने पीछे से टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों की मानें तो कार काफी तेज गति से थी, जिसके कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और कार ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी.

कार से शूटिंग का सामान बरामद:इधर, टक्कर की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. जहां कार सवार दो लोगों को बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक दोनों की मौत हो गई थी. इधर, पुलिस ने कार से फिल्म शूटिंग का सामान और कैमरा रखा हुआ पाया है. संभावना है कि दोनों किसी फिल्म शूटिंग में काम किया करते होंगे. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. लेकिन राहत कार्य जारी है. वहीं, सड़क हादसा होने के बाद यातायात थोड़ी देर के लिए बाधित हो गया. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी.

पहचान में जुटी पुलिस:वहीं, पूरे मामले पर डीएसपी दीपक कुमार ने कहा कि नौबतपुर थाना क्षेत्र के सरमेरा पथ के गोनवा गांव के पास कार ने ट्रक में टक्कर मार दी, जिसमें कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद हमारी टीम मौके पहुंची और दोनों के शव को कब्जे में लेकर थाना ले आई है. फिलहाल मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. शव की पहचान में पुलिस की टीम लगी हुई है. साथ ही क्षतिग्रस्त कार को सड़क किनारे कर यातायात को चालू कर दिया गया है.

इसे भी पढ़े- कैमूर में तेज रफ्तार का कहर, बेकाबू ट्रैक्टर ने दो बाइक सवार को रौंदा - Kaimur Road Accident

ABOUT THE AUTHOR

...view details