बाड़मेर: कांग्रेस से निलंबित बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन एक बार फिर से चर्चाओं में हैं. सोशल मीडिया पर पूर्व विधायक जैन की कांग्रेस नेताओं के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इसके बाद से बाड़मेर की राजनीति में हलचल तेज हो गई है.
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में मेवाराम जैन पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा के साथ नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर तस्वीर सामने आने के बाद बाड़मेर की राजनीति में भी हलचल पैदा हो गई है. इस बारे में पूर्व विधायक जैन ने बताया कि मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत और रंधावा से शिष्टाचार भेंट की थी. इस मुलाकात के दौरान पार्टी में वापसी को लेकर कोई बात नहीं हुई.