रांची:झारखंड में चुनाव प्रचार का शोर चरम पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार झारखंड दौरे पर हैं. आज पीएम बोकारो के चंदनक्यारी और गुमला में चुनावी सभा के बाद रांची में रोड शो करेंगे. उनका रोड शो शाम 4:50 बजे ओटीसी ग्राउंड से न्यू मार्केट चौराहे तक होगा. इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक पीएम मोदी आम लोगों के बीच रहेंगे.
पीएम मोदी के रोड शो के लिए ISUZU-V-CROSS ट्रक को तैयार किया गया है. इस गाड़ी की कीमत करीब 30 लाख रुपए है. इस गाड़ी में चालक समेत पांच लोग बैठ सकते हैं.
यह 1898 सीसी इंजन की गाड़ी है. इस गाड़ी के पिछले हिस्से यानी कार्गो बेड को रोड शो के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है. कार्गो बेड में 5 से ज्यादा लोग खड़े हो सकते हैं.
अभी तक की जानकारी के मुताबिक इस रोड शो के दौरान पीएम मोदी के साथ रांची सीट से भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह और हटिया से भाजपा प्रत्याशी नवीन जायसवाल नजर आएंगे.
पीएम मोदी का रांची में यह तीसरा रोड शो होगा. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान एयरपोर्ट से बिरसा चौक तक रोड शो किया था. फिर 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान हिनू चौक से रातू चौक तक रोड शो किया था. लेकिन 10 नवंबर को रांची के ओटीसी ग्राउंड से न्यू मार्केट चौराहे तक होने वाला रोड शो बिल्कुल अलग होगा. क्योंकि पहली बार पीएम मोदी कार्गो बेड वाली गाड़ी में रोड शो करते नजर आएंगे. रोड शो के लिए इस गाड़ी को सबसे अनुकूल माना जाता है.