दरभंगा:मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद स्पेशल ट्रेन सभी यात्रियों को लेकर दरभंगा पहुंची. स्पेशल बागमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस सोमवार की सुबह दरभंगा जंक्शन पहुंची है. दरभंगा स्टेशन पर डरे-सहमे यात्रियों ने ट्रेन हादसे की पूरी कहानी सुनाई. भगवान को जान बचाने के लिए शुक्रिया अदा किया. यात्रियों ने कहा कि हादसे के बाद रेलवे, तमिलनाडु प्रशासन और स्थानीय लोगों की ओर से पूरी मदद मिली.
तमिलनाडु में हुआ हादसाः आपको याद दिलाएं कि शुक्रवार को तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले के कवरापेट्टई रेलवे स्टेशन के पास रेल हादसा हुआ था. मालगाड़ी से टकराने के बाद बागमती एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. 19 लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी.
यात्रियों ने कहा कि हादसे के बाद रेलवे प्रशासन और स्थानीय लोगो की ओर से पूरी मदद मिली. घायल यात्री सुनील कुमार ने कहा कि "जिस वक्त यह हादसा हुआ उसे वक्त खाना खाकर आराम कर रहे थे. अचानक तेज झटका लगा. मैं अपनी सीट से नीचे गिर गया और बेहोश हो गया. इसके बाद अन्य लोगों की मदद से मुझे बाहर निकल गया. जब मैं होश में आया तो हमारे पैर और सिर से खून निकल रहा था."सुनील ने बताया किमेडिकल टीम आकर सभी का इलाज किया."
हादसे में खो गए रुपए और टिकटः सुनील ने बताया कि हादसे में काफी लोगों को चोटे आयी. कहा कि बाहर की स्थिति काफी डरावनी लग रही थी. एक बोगी दूसरे बोगी पर चढ़ी गयी थी. देखने वाली स्थिति नहीं थी. हादसे में मेरा सारा सामान गुम हो गया है. बैग में ही पैसा और टिकट था. सारा चीज खो गया और नहीं मिला.
इलाज कराकर लौट रही थी सोनीः इलाज कराकर लौट रही सोनी देवी ने कहा कि जिस वक्त हादसा उस वक्त काफी डरावना दृश्य था. महिला ने बताया कि "हमलोगों ने खाना का आर्डर दिए थे. खाना का इंतजार कर रहे थे इसी दौरान हादसा हो गया." उन्होंने ने बताया कि जिस वक्त हादसा हुआ आपस मे बातचीत कर रहे थे. तभी ट्रेन में तेज आवाज हुई. बोगी के अंदर अफरातफरी मच गयी. लोग कहने लगे कि गाड़ी पलट गई है. हमारी बोगी भी पटरी से अलग हो गई लेकिन हमलोगों को कुछ नहीं हुआ. भगवान की कृपा से हमारे बोगी में किसी लोगो को कुछ नहीं हुआ.