कोटा:कोटा से दिल्ली और पानीपत हरियाणा की तरफ ट्रेनों में ट्रैफिक ज्यादा है. लंबी वेटिंग सूची है. कोटा से दिल्ली के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में रिग्रेट की स्थिति हो गई है. अन्य ट्रेनों में भी वेटिंग काफी ज्यादा है. इसे देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय किया है. यह ट्रेन कोटा से भरतपुर, मथुरा व दिल्ली होते हुए पानीपत जाएगी. इसमें 16 व 20 नवंबर को यह ट्रेन चलेगी. इस ट्रेन में 21 कोच सभी श्रेणी के हैं. कोटा से पानीपत के बीच ट्रेन का स्टॉपेज लाखेरी, सवाई माधोपुर, गंगापुरसिटी, हिंडौनसिटी, बयाना, भरतपुर, मथुरा, नई दिल्ली व सोनीपत स्टेशनों पर रहेगा.
रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि ट्रेन नंबर 09801 कोटा से पानीपत के बीच 16 और 20 नवंबर को दो फेरे करेगी. इसी तरह से अगले दिन पानीपत से कोटा के बीच ट्रेन नम्बर 09802 भी ट्रेन चलेगी. वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय का कहना है कि ट्रेन में यात्रा करने के लिए रिजर्वेशन सेंटर या फिर ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए टिकट बुक किया जा सकता है. यह सुविधा शुक्रवार सुबह से लोगों को मिलेगी. ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर के अलावा एसएलआर और जनरल कोच भी हैं.