रांचीः षष्ठम झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र 9 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. इस बार के विशेष सत्र में सदन के भीतर बदला बदला नजर होगा. इस बार सदन के भीतर 20 नये विधायक नजर आएंगे. इनमें पहली बार चुनाव जीतने वाली 05 महिला विधायक भी होंगी.
यहां बता दें कि रविवार शाम इंडिया गठबंधन के विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें सत्र को लेकर रणनीति तैयार की गयी. वहीं विधानसभा अध्यक्ष के नाम पर भी चर्चा हुई. विधायक दल की इस बैठक में सर्वसम्मति के साथ रवींद्रनाथ महतो के नाम को सर्वसम्मति के साथ प्रस्तावित किया गया है. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए विधायक ममता देवी ने इस बात की जानकारी मीडिया के साथ साझा की.
बता दें कि पंचम विधानसभा में बहुत कुशलता के साथ रवींद्रनाथ महतो ने अपना पहला कार्यकाल पूरा किया था. सदन में रवींद्रनाथ महतो का चयन स्पीकर पद पर होने पर इंदर सिंह नामधारी के बाद लगातार दूसरी बार विधानसभा अध्यक्ष बनने वाले दूसरे विधायक बन जाएंगे.
पहले दिन नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ
9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. पहले दिन यानी 09 दिसंबर को नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण होगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता सह प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे. 5 दिसंबर को मंत्रिमंडल विस्तार के दिन सबसे पहले राज्यपाल संतोष गंगवार में स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई थी. पहले दिन शपथ ग्रहण के बाद सभा के कार्यवाही स्थगित हो जाएगी.