नई दिल्ली:12 दिसंबर 2024 को जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में अभिनेता विक्रांत मैसी की फिल्म साबरमती रिपोर्ट की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया जाएगा. यह फिल्म उस दर्दनाक घटना पर आधारित है, जो 2002 में गोधरा ट्रेन अग्निकांड के बाद गुजरात में हुए हिंसक दंगों को दर्शाती है. इस स्क्रीनिंग का आयोजन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा किया जाएगा और इसे साबरमती ढाबा के बैडमिंटन कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा.
स्क्रीनिंग की शुरुआत शाम 4:30 बजे से होगी, और जेएनयू के छात्र बड़ी संख्या में इस अनुभव का हिस्सा बनने के लिए जुट सकते हैं. ये फिल्म गुजरात के गोधरा कांड पर बनी है, जिसमें देखने को मिला था कि कैसे एक ट्रेन में आग लगा दी गई थी, जिसमें 90 श्रद्धालुओं को मौत हो गई थी. इसमें विक्रांत के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी नजर आई हैं.
यह भी पढ़ें-Delhi Pollution: दिल्ली यूनिवर्सिटी और JNU में चलेंगी ऑनलाइन क्लासेस, कक्षा 12 तक के स्कूल ऑफलाइन बंद