नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने गुरुवार को महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की. दरअसल, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' को लागू करने की घोषणा कर दी. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये मिलेंगे, जिसका रजिस्ट्रेशन भी जल्द ही शुरू हो जाएगा. अरविंद केजरीवाल ने यह भी घोषणा की कि इसी योजना के तहत चुनाव जीतने के बाद महिलाओं को 1000 रुपये की जगह हर महीने 2100 रुपये मिलेंगे.
इस घोषणा को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने X पर पोस्ट किया, 'अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि दिल्ली की हर महिला को ₹1000 की सम्मान राशि हर महीने देंगे. आज दिल्ली सरकार ने यह वादा पूरा किया. अब अरविंद केजरीवाल जी का वादा है, कि फिर से सरकार बनने पर दिल्ली की हर महिला को हर महीने ₹2100 की सम्मान राशि दी जाएगी. यह केजरीवाल की गारंटी है. इसका पूरा होना तय है.'
अरविंद केजरीवाल जी ने वादा किया था कि दिल्ली की हर महिला को ₹1000 की सम्मान राशि हर महीने देंगे। आज दिल्ली सरकार ने यह वादा पूरा किया।
— Atishi (@AtishiAAP) December 12, 2024
अब अरविंद केजरीवाल जी का वादा है, कि फिर से सरकार बनने पर दिल्ली की हर महिला को हर महीने ₹2100 की सम्मान राशि दी जाएगी ।
यह केजरीवाल की… https://t.co/nnw0eT7eoH
VIDEO | " in march, arvind kejriwal had promised financial aid of rs 1,000 for women. by conspiring against arvind kejriwal and getting him arrested, opposition parties tried their best to not let this scheme get passed. since the day arvind kejriwal was released from jail, he has… pic.twitter.com/Za7y2iPUwA
— Press Trust of India (@PTI_News) December 12, 2024
महिलाओं को तोहफा: वहीं आप सांसद राघव चड्ढा ने X पर पोस्ट में लिखा, 'अरविंद केजरीवाल जी ने दिया महिलाओं को अद्भुत तोहफा. दिल्ली की हर महिला के हाथ में हर महीने होंगे 2100 रुपये. चाहे महिलाओं के लिए निःशुल्क बस सेवा हो या अब हर महीने ₹2100 की सम्मान राशि, अरविंद केजरीवाल सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए सदैव समर्पित है. जब देश की महिलाएं प्रगति करेंगी, तभी देश प्रगति करेगा. इस क्रांतिकारी स्कीम के लागू होने पर सभी माताओं बहनों को बधाई. केजरीवाल जी जो कहते हैं वो करते हैं.'
अरविंद केजरीवाल जी ने दिया महिलाओं को अद्भुत तोहफा। दिल्ली की हर महिला के हाथ में हर महीने होंगे 2100 रुपये।
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) December 12, 2024
चाहे महिलाओं के लिए निःशुल्क बस सेवा हो या अब हर महीने ₹2100 की सम्मान राशि, @ArvindKejriwal जी की सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए सदैव समर्पित है।
जब देश की महिलाएँ…
VIDEO | “Whatever Kejriwal ji says, he does it. He has worked for the people of Delhi. Today, he has announced Rs 1,000 amount to be transferred to the eligible women’s bank accounts (under Mahila Samman Yojana), which after the election, will be increased to Rs 2,100. Now, the… pic.twitter.com/SJNUYyVRGu
— Press Trust of India (@PTI_News) December 12, 2024
'केजरीवाल को पता है पैसा कैसे बचाना है': उनके अलावा दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी कहा, 'केजरीवाल जो कहते हैं, वो करते हैं. उन्होंने दिल्ली की जनता के लिए काम किया है. आज, उन्होंने पात्र महिलाओं के बैंक खातों (महिला सम्मान योजना के तहत) में 1,000 रुपये की राशि हस्तांतरित करने की घोषणा की है, जिसे चुनाव के बाद बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दिया जाएगा. अब बीजेपी पूछेगी कि पैसा कहां से आएगा. मैंने वित्त मंत्री के रूप में केजरीवाल जी के साथ काम किया है. उनके पास ज्ञान है और वे जानते हैं कि पैसा कैसे बचाना है.'
VIDEO | " in march, the delhi government passed the budget to provide rs 1,000 to women. however, this scheme was delayed because of arvind kejriwal's arrest. the cabinet has approved it today. arvind kejriwal has taken a big decision and announced that the financial aid of rs… pic.twitter.com/FWDQJKhdrG
— Press Trust of India (@PTI_News) December 12, 2024
इस कारण हुई देरी: उधर, मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मार्च में दिल्ली सरकार ने महिलाओं को 1,000 रुपये देने का बजट पारित किया था. हालांकि, अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के कारण इस योजना में देरी हुई. कैबिनेट ने आज इसे मंजूरी दे दी है. उनके अलावा आप सांसद संदीप पाठक ने कहा, 'कैबिनेट ने हर महिला को 1,000 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता देने की योजना को मंजूरी दे दी है. हालांकि, केजरीवाल जी ने अब यह राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दी है.'
VIDEO | “Kejriwal ji is a magician... he first started free bus rides for women travellers and now this scheme of Rs 2,100 monthly financial aid. We are blessed to have him as a leader in Delhi,” says AAP chief national spokesperson Priyanka Kakkar (@PKakkar_ ) on 'Mahila Samman… pic.twitter.com/wX8taIFXcV
— Press Trust of India (@PTI_News) December 12, 2024
वहीं आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, केजरीवाल जी जादूगर हैं. उन्होंने पहले महिला यात्रियों के लिए मुफ्त बस यात्रा शुरू की और अब 2,100 रुपये मासिक वित्तीय सहायता की योजना शुरू की. हम उन्हें दिल्ली में एक नेता के रूप में पाकर धन्य हैं.
यह भी पढ़ें-
महिलाओं को 1,000 रुपए देने की घोषणा सिर्फ 'छलावा', BJP बोली- केवल 'मोदी की गांरटी' चलती है...