नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सर्दी का सितम शुरू हो गया है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर राजधानी में भी दिखने लगा है. दिल्ली-एनसीआर का तापमान तेजी से लुढ़क रहा है. गुरुवार को राजधानी दिल्ली में पारा 4 डिग्री तक पहुंच गया. दिसंबर की शुरुआत में न्यूनतम तापमान 14 सालों में पहली बार 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे गया है. गुरुवार को दिल्ली में इस सर्दी के मौसम में सबसे ठंडा दिन रहा, इस दौरान न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली में आयानगर और पूसा सहित अलग-अलग स्थानों पर शीत लहर की स्थिति देखी गई, जहाँ तापमान क्रमशः 3.8 और 3.2 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने शीतलहर का अलर्ट भी जारी कर दिया है.
कब होती है शीतलहर की स्थिति: आईएमडी के अनुसार, शीत लहर की स्थिति तब होती है जब वास्तविक तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाता है या जब सामान्य से विचलन औसत से 4.4 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक कम होता है.
#WATCH | A thin layer of fog covered parts of Delhi this morning as the minimum temperature dropped to 4°C, as per IMD.
— ANI (@ANI) December 12, 2024
Visuals from Bhikaji Cama Place pic.twitter.com/8ced8CqEas
#WATCH | People take refuge at a night shelter as temperature dips in Delhi
— ANI (@ANI) December 12, 2024
(Visuals from a night shelter near Red Fort) pic.twitter.com/YO9lPeff8r
इस सप्ताह कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम: मौसम विभाग ने 12 और 13 दिसंबर को राजधानी के कई इलाकों में शीतलहर की संभावना जताई है, जिसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, इस दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 23 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 4 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. वहीं, सुबह और शाम के समय कोहरे छाए रहने की भी संभावना है. जबकि, 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्का कोहरा छाया रह सकता है. आसमान साफ रहने की उम्मीद है. इस दौरान अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री के बीच रहेगा.
VIDEO | Homeless people sleeping on roadside near #AIIMS, Delhi. Visuals recorded at 3 am.#DelhiNews
— Press Trust of India (@PTI_News) December 12, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/VrthyijGp5
VIDEO | Delhi wakes up to a thick layer of fog as temperature dips in the national capital. Morning visuals from Kartavya Path.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 12, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/NczVnGjnpA
दिल्ली का तापमान 4.1 डिग्री पहुंचा: बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने कहा था कि दिसंबर की शुरुआत में न्यूनतम तापमान 14 साल में पहली बार 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि के दौरान सबसे कम न्यूनतम तापमान 6 दिसंबर, 1987 को 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग ने दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की, जहां गुरुवार सुबह 9 बजे AQI 262 दर्ज था, जबकि बुधवार को यह मध्यम श्रेणी में थी, जब 24 घंटे का औसत AQI 199 था.
ये भी पढ़ें: