भरतपुर. दुनिया भर में पक्षियों के स्वर्ग के रूप में पहचाने जाने वाले केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में बीते कई दशक से जल संकट चल रहा है. जो पानी यहां लिया जा रहा है, वो प्रदूषित है. पानी में पहुंच रहे प्रदूषण की वजह से धीरे-धीरे घना का हैबिटेट खराब हो रहा है. साथ ही गोवर्धन ड्रेन के पानी में पक्षियों के लिए फूड भी नहीं पहुंच रहा. जबकि घना के लिए जरूरी पांचना बांध का पानी करीब दो दशक से नहीं मिल पा रहा. यही वजह है कि घना से कई प्रजाति के पक्षियों ने मुंह मोड़ लिया है. वहीं कई प्रजाति के पक्षियों की संख्या में भारी कमी आई है. हालात ये हैं कि किसी समय घना में लाखों की संख्या में पक्षी पहुंचते थे लेकिन अब ये संख्या लाखों से सिमटकर हजारों में रह गई है.
पर्यावरणविद भोलू अबरार खान ने बताया कि जिस समय गंभीरी नदी (पांचना बांध), रूपारेल और बाणगंगा नदी से प्राकृतिक पानी मिलता था तब तक घना में लाखों की संख्या में पक्षी आते थे, लेकिन जब से प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी मिलना बंद हुआ है, पक्षियों की यह संख्या लाखों से घटकर हजारों में रह गई है. पक्षी गणना के आंकड़ों के अनुसार घना में अब औसतन 55 से 57 हजार तक पक्षी ही आते हैं.
इन पक्षियों ने मुंह मोड़ा : पर्यावरणविद भोलू अबरार ने बताया कि घना में साइबेरियन सारस ने तो दो दशक पहले ही आना बंद कर दिया था. इसके अलावा कॉमन क्रेन की संख्या भी ना के बराबर रह गई है. पहले ये बड़ी संख्या में घना आते थे. लार्ज कॉर्वेंट पहले अच्छी संख्या में आते थे लेकिन अब नहीं आ रहा. ब्लैक नेक्ड स्टॉर्क पहले अच्छी संख्या में आता था लेकिन अब मुश्किल से एक दो जोड़ा नजर आता है. पेंटेड स्टॉर्क की संख्या में भी काफी कमी आई है.