नई दिल्ली:राजधानी में आयोजित भव्य रामलीलाओं में से एक पश्चिमी दिल्ली में विशेष रामलीला का मंचन किया जा रहा है. ये एक संपूर्ण रामलीला है. यानी जिसमें एक ही दिन में महर्षि वाल्मिकी द्वारा रचित पूरी रामायण का मंचन किया जाता है. साथ ही इस रामलीला में सभी किरदारों का मंचन करने वाले बच्चे हैं. इन सभी बच्चों का संबंध राजधानी के तमाम स्कूलों से है. यह रामलीला द्वारका सेक्टर-13 के डीडीए ग्राउंड पर आयोजित हो रही है, जो आगामी 12 अक्टूबर तक चलेगी. इस रामलीला में दिल्ली के लगभग 40 स्कूलों के बच्चे रामलीला में विभिन्न किरदार का मंचन कर रहे हैं.
संपूर्ण बाल रामलीला की शुरूआत साल 2017 में हुई :संपूर्ण बाल रामलीला समिति की अध्यक्षा प्रीतिमा खंडेलवाल ने बताया कि संपूर्ण रामलीला की शुरुआत 7 साल पहले की गई थी. तब बड़ी मुश्किल से महज तीन स्कूलों के करीब 100 बच्चों ने बाल रामलीला का मंचन तीन दिनों के लिए किया था. उस समय हजारों की संख्या में लोग इसे देखने पहुंचे थे, जिसके बाद उन्होंने प्रतिवर्ष इसके आयोजन का फैसला लिया. हर साल इसमें कई नए स्कूल जुड़ते चले आ रहे हैं.
बच्चे खुद आगे बढ़कर अपने किरदार का करते हैं चयन :प्रीतिमा आगे बतातीं हैं कि उन्हें बेहद खुशी होती है, जब बच्चे खुद आगे बढ़कर अपने किरदार का चयन करते हैं. किसी का मन होता है कि वह सीता स्वयंवर में भाग लेते हुए प्रभु श्री राम का किरदार निभाए, ताकि उनको मां सीता का वरमाला पहनने का मौका मिले. इस रामलीला में तीन-तीन बार सीता स्वयंवर और रामायण के अन्य भागों का मंचन किया जाता है. कई विद्यालयों के बच्चे ऐसे हैं जो पहले रिकॉर्ड रामलीला पर मंचन किया करते थे लेकिन वर्तमान में वह मंच से खुद ही डायलॉग का उच्चारण करते हैं और दर्शकों को अपनी भूमिका से मंत्र मुक्त कर देते हैं.
पहली बार सिंधी भाषा में रामलीला का मंचन :प्रीतिमा ने बताया कि इस बार रामलीला का एक विशेष आयोजन किया जा रहा है. ऐसा पहली बार हो रहा है कि सिंधी भाषा में रामलीला का मंचन हुआ है. इसका बीड़ा राजधानी के लाजपत नगर के विशेष स्कूल ने उठाया है. इस विशेष रामलीला का निर्देशन ललित बिजलानी द्वारा किया जा रहा है.