छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बोर्ड परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ के आत्मानंद स्कूलों में विशेष तैयारी, शिक्षा विभाग का महामंथन - PREPARATION FOR BOARD EXAMS

बोर्ड परीक्षा के लिए मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के आत्मानंद स्कूलों को लेकर नई रणनीति तैयार की गई है.

CG ATMANAND SCHOOLS
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 13, 2024, 5:54 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: सोमवार 9 दिसंबर को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सीजी बोर्ड परीक्षाओं का ऐलान किया था. उसके बाद से पूरे प्रदेश में बोर्ड परीक्षा में छात्र की तैयारी को लेकर चर्चाओं और मंथन का दौर शुरू हो गया. मनेंद्रगढ़ चिरमिरी और भरतपुर में भी बोर्ड परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है. जिला शिक्षा विभाग का लक्ष्य बोर्ड परीक्षा में जिले के प्रदर्शन को सुधारना है जिससे एमसीबी से बोर्ड एग्जाम में शत प्रतिशत रिजल्ट आए. एमसीबी में 6 आत्मानंद स्कूल है. इस स्कूल को लेकर यह मीटिंग की गई.

बोर्ड परीक्षा पर शिक्षा अधिकारी ने की चर्चा: एमसीबी के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा को लेकर शिक्षा अधिकारी ने मीटिंग की. जिले के इन स्कूलों के शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम सुनिश्चित करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. इस मीटिंग में विकासखंड खड़गवां के सभी विद्यालयों के प्रिंसिपल मौजूद रहे. इस मीटिंग में प्राचार्यों को निर्देश दिया गया कि वह स्टूडेंट्स के प्रदर्शन को सुधारने के लिए कार्य करें. विद्यार्थियों को बेहतर अंक हासिल करने के लिए प्रॉपर गाइडेंस दें, उनकी तैयारी कराएं.

बोर्ड परीक्षा पर मंथन (ETV BHARAT)

छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिले के सभी विद्यालयों के प्रिंसिपलों के साथ बैठकें की जा रही हैं. इन बैठकों का उद्देश्य विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए बेहतर तरीके से तैयार करना और जिले का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत तक पहुंचाना है. शिक्षकों और प्रिंसिपलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि हर छात्र को व्यक्तिगत मार्गदर्शन और सहायता दें. उनकी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराएं. इसके लिए स्पेशल क्लास और परीक्षा पूर्व तैयारियां कराएं. हम चाहते हैं कि हमारा जिला राज्य में सबसे बेहतर परिणाम पेश करे-अजय मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी

बोर्ड परीक्षा के लिए थ्री प्वाइंट मंथन: जिला शिक्षा अधिकारी ने बोर्ड परीक्षा को लेकर थ्री प्वाइंट मंथन पर जोर दिया. इसके लिए बोर्ड परीक्षार्थियों को लेकर स्पेशल क्लास का आयोजन करने के निर्देश स्कूलों को दिए गए हैं. वीक स्टूडेंट्स के लिए एक्स्ट्रा क्लास कराने का भी प्रावधान करने को कहा गया है. बोर्ड परीक्षा को लेकर स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर्च के बीच नियमित संवाद करने का निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी ने दिया है.

सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान, 1 मार्च से एग्जाम होंगे शुरू - CGBSE BOARD EXAM

कोरबा में बोर्ड परीक्षा की तैयारी, परीक्षा केंद्रों का किया विस्तार, 23 हजार बच्चे होंगे शामिल - CG BOARD EXAM 2025

छत्तीसगढ़ में अब पांचवीं और आठवीं क्लास में होगी बोर्ड परीक्षाएं, साय कैबिनेट ने सेंट्रलाइज्ड एग्जाम का लिया फैसला - BOARD EXAMS IN FIFTH AND EIGHTH

ABOUT THE AUTHOR

...view details