रांचीः राजधानी रांची में ड्रंक एंड ड्राइव के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए रांची ट्रैफिक पुलिस के द्वारा चार स्पेशल टीम तैयार की गई है. स्पेशल टीम को यह टास्क ब्रेथ एनालाइजर के साथ अभियान चलाकर ड्रंक एंड ड्राइव के मामलों पर ब्रेक लगाए.
शुरू हुआ अभियान
राजधानी रांची में हाल के दिनों में ड्रंक एंड ड्राइव के मामलों में आश्चर्यजनक रूप से बढ़ोतरी हुई है. शराब के नशे में वाहन चलाने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. ड्रंक एंड ड्राइव की वजह से लगातार हादसे भी पेश आ रहे हैं, जिसमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. ऐसे में रांची ट्रैफिक पुलिस के द्वारा चार स्पेशल टीम का गठन किया गया है जो हर रात 8:00 बजे से लेकर 12:00 तक रांची के सभी चौक चौराहों पर ड्रंक एंड ड्राइव को लेकर अभियान चलाएगी.
बुधवार की रात से इस अभियान की शुरुआत कर दी गयी है. पहले ही दिन 150 लोगों का ब्रेथ एनालाइजर से जांच किया गया. जिसमें से दो लोग दोषी पाए गए हैं, जिन पर कानूनी कार्रवाई की गई है.
चार थानों में चार स्पेशल टीम
रांची के ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने बताया कि वैसे तो रैश ड्राइविंग से लेकर तमाम तरह के ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. लेकिन यह सही है की राजधानी रांची में हाल के दिनों में ड्रंक एंड ड्राइव की वजह से सड़क हादसों में इजाफा हुआ है. ऐसे में ड्रंक एंड ड्राइव के मामलों पर ब्रेक लगाने के लिए चार ट्रैफिक थानों के स्तर पर चार स्पेशल टीम का गठन किया गया है.
ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने कहा कि प्रत्येक टीम में एक अफसर और चार जवानों को शामिल किया गया है, सभी को ब्रेथ एनेलाइजर से लैस किया गया है. अब स्पेशल टीम लगातार और हर दिन ड्रंक एंड ड्राइव को लेकर अभियान चला रही है.