झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ स्पेशल टीम तैयार, रांची पुलिस अब हर दिन चला रही अभियान - Action against drunk and drive

Drunk and driving in Ranchi. राजधानी में ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ पुलिस ने कमर कस ली है. पुलिस स्पेशल टीम तैयार कर हर दिन अभियान चला रही है. जिससे ऐसे मामलों पर ब्रेक लगाया जा सके.

Special police team ready against drunk and driving in Ranchi
रांची पुलिस ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ स्पेशल टीम बनाकर हर दिन अभियान जाएगी

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 25, 2024, 8:11 PM IST

जानकारी देते रांची ट्रैफिक एसपी

रांचीः राजधानी रांची में ड्रंक एंड ड्राइव के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए रांची ट्रैफिक पुलिस के द्वारा चार स्पेशल टीम तैयार की गई है. स्पेशल टीम को यह टास्क ब्रेथ एनालाइजर के साथ अभियान चलाकर ड्रंक एंड ड्राइव के मामलों पर ब्रेक लगाए.

शुरू हुआ अभियान

राजधानी रांची में हाल के दिनों में ड्रंक एंड ड्राइव के मामलों में आश्चर्यजनक रूप से बढ़ोतरी हुई है. शराब के नशे में वाहन चलाने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. ड्रंक एंड ड्राइव की वजह से लगातार हादसे भी पेश आ रहे हैं, जिसमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. ऐसे में रांची ट्रैफिक पुलिस के द्वारा चार स्पेशल टीम का गठन किया गया है जो हर रात 8:00 बजे से लेकर 12:00 तक रांची के सभी चौक चौराहों पर ड्रंक एंड ड्राइव को लेकर अभियान चलाएगी.

बुधवार की रात से इस अभियान की शुरुआत कर दी गयी है. पहले ही दिन 150 लोगों का ब्रेथ एनालाइजर से जांच किया गया. जिसमें से दो लोग दोषी पाए गए हैं, जिन पर कानूनी कार्रवाई की गई है.

चार थानों में चार स्पेशल टीम

रांची के ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने बताया कि वैसे तो रैश ड्राइविंग से लेकर तमाम तरह के ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. लेकिन यह सही है की राजधानी रांची में हाल के दिनों में ड्रंक एंड ड्राइव की वजह से सड़क हादसों में इजाफा हुआ है. ऐसे में ड्रंक एंड ड्राइव के मामलों पर ब्रेक लगाने के लिए चार ट्रैफिक थानों के स्तर पर चार स्पेशल टीम का गठन किया गया है.

ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने कहा कि प्रत्येक टीम में एक अफसर और चार जवानों को शामिल किया गया है, सभी को ब्रेथ एनेलाइजर से लैस किया गया है. अब स्पेशल टीम लगातार और हर दिन ड्रंक एंड ड्राइव को लेकर अभियान चला रही है.

हॉट स्पॉट किया गया चिन्हित

रांची ट्रैफिक एसपी सुरेश करमाली ने बताया कि स्पेशल टीम के द्वारा रांची के वैसे हॉट स्पॉट जहां ड्रंक एंड ड्राइव के मामले ज्यादा सामने आते हैं, उसे चिन्हित किया गया है. सभी हॉट स्पॉट पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. रांची के मोरहाबादी मैदान, अरगोड़ा चौक, लालपुर चौक, रातू रोड चौक के साथ-साथ रिंग रोड के आसपास भी ड्रंक एंड ड्राइव अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं.

दो सफ्ताह में तीन मौत, पांच घायल

पिछले दो सप्ताह के दौरान ड्रंक एंड ड्राइव की वजह से रांची में एक सरकारी अधिकारी और दो छात्रों की मौत हो चुकी है. जबकि ड्रंक एंड ड्राइव की वजह से पांच लोग बुरी तरह से जख्मी होकर अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं. सरकारी अधिकारी के मौत के बाद तो झारखंड हाई कोर्ट ने भी इस मामले में स्वतः संज्ञान लिया था.

इसे भी पढ़ें- रांची का ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान आमलोगों के लिए बना खतरनाक, ड्रंक एंड ड्राइव और रैश ड्राइविंग के बढ़े मामले - Ranchi Morhabadi ground

इसे भी पढ़ें- ट्रैफिक पुलिस ने चलाया ड्रंक एंड ड्राइव अभियान, 100 से ज्यादा लोगों पर लगाए गए जुर्माना

इसे भी पढ़ें- क्रिसमस और नव वर्ष पर ड्रंक एंड ड्राइव को लेकर रांची पुलिस अलर्ट, पिकनिक स्पॉट पर आने-जाने के दौरान होगा ब्रेथ टेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details