अयोध्या:राम मंदिर वार्षिक उत्सव में विशेष सुरक्षा के प्रबंध होंगे. सभी कार्यक्रम स्थलों पर विशेष सुरक्षा में सतर्कता के साथ निगरानी रखी जाएगी और इस प्रतिष्ठा द्वादशी को विशेष आमंत्रित अथितियों को क्यूआर कोड रहित कार्ड के स्कैन कर ही परिसर में प्रवेश मिलेगा.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने तीन दिवसीय प्रतिष्ठा द्वादशी को लेकर राम जन्मभूमि परिसर में तैयारियां तेज की हैं. मौसम को देखते हुए अंगद टीला स्थल पर जर्मन हैंगर टेंट लगाए जा रहे हैं. यहां पर आम जनों को भी प्रवेश दिया जायेगा. वहीं दूसरी तरफ ट्रस्ट अपने सूची के मुताबिक आमंत्रित सदस्यों को आमंत्रण पत्र भेज रहा है. वह ऐसी व्यवस्था कर रहा है कि इस बार भी आमंत्रित सदस्यों के आमंत्रण पत्र में क्यूआर कोड वाले कार्ड के माध्यम से प्रवेश देने की तैयारी है. इससे कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के साथ परिसर की सुरक्षा भी बनी रहे.
राम मंदिर प्रतिष्ठा उत्सव में सुरक्षा पर जोर, QR कोड वाले इनविटेशन कार्ड से मिलेगी एंट्री - RAM MANDIR AYODHYA
राम मंदिर में प्रतिष्ठा द्वादशी को विशेष आमंत्रित अतिथियों को क्यूआर कोड रहित कार्ड को स्कैन करते ही परिसर में प्रवेश मिलेगा.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 8, 2025, 9:11 PM IST
|Updated : Jan 8, 2025, 9:24 PM IST
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि हमारा प्रयास की परिसर की सुरक्षा व्यवस्था दोनों बनी रहे. इसके साथ ही भव्य आयोजन संपन्न हो. इस कार्यक्रम में आने वाले हमारे जो अतिथि हैं, उन्हें किसी प्रकार से सुविधा भी न हो. इन सभी बिंदुओं का ध्यान रखते हुए लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है. इसकी तैयारी संपन्न की जा रही है. चार अलग-अलग स्थान पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर लोगों को जिम्मेदारी भी दी गई है.