देहरादून:स्पेशल फास्ट ट्रैक जज पंकज तोमर की कोर्ट ने मामी से दुष्कर्म करने के दोषी को 10 साल कठोर कारावास और 10 हजार रुपए जुर्माना की सजा सुनाई है. पुलिस द्वारा दोषी को न्यायालय परिसर से हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है. पीड़िता का कहना है कि आरोपी उसे धमकी देकर लगातार दुष्कर्म कर रहा था. जिससे परेशान होकर वह पुलिस के पास गई.
राजपुर निवासी एक महिला ने थाना राजपुर में 7 अक्टूबर 2021 को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका परिवार कोटद्वार से रहने के लिए राजपुर क्षेत्र में रहने के लिए आया था.कुछ दिन बाद उनके घर पर महिला के पति का भांजा भी आ गया और उसके साथ एक युवती भी थी.युवती कुछ दिन बाद वापस चली गई.इसके बाद पति का भांजा महिला पर बुरी नजर रखने लगा और एक दिन युवक ने अपनी मामी के साथ छेड़खानी की, इस पर जब महिला को गुस्सा आया तो युवक को थप्पड़ मार दिया. कुछ दिनों बाद युवक ने फिर से हरकत की और जबरदस्ती महिला के साथ दुष्कर्म किया. युवक द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो वह उसके बेटे का गला काट देगा.