पटना : बिहार के पटना से सटे मसौढ़ी में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाया गया. नगर परिषद प्रशासन और मसौढ़ी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. सड़कों के दोनों ओर मसौढ़ी बाजार में बेतरतीब ढंग से लगी दुकानों को बल पूर्वक हटाया गया. इस कार्रवाई में 50 दुकानदारों की दुकानों को तोड़ा गया जबकि 9 दुकानदारों को चेतावनी दी गई है.
मसौढ़ी में अतिक्रमण हटाओ अभियान का चला स्पेशल ड्राइव, 50 दुकानों पर चला बुल्डोजर - removal of encroachment in Masauri
पटना के मसौढ़ी की सड़कों पर बेतरतीब ढंग से लग रही दुकानों से महाजाम की बन रही थी. ऐसे हालात को देखते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत स्पेशल ड्राइव चलाकर तकरीबन 50 दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया. पढ़ें पूरी खबर-
Published : Mar 21, 2024, 10:09 PM IST
फुटपाथी दुकानदारों पर चला बुलडोजर : इन 9 दुकानदारों को अगली बार से अवैध तरीके से दुकान लगाने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी कपिल देव प्रसाद यादव ने कहा की लगातार मसौढ़ी में अतिक्रमण के कारण महाजाम की स्थिति बन रही थी. ऐसे में समय-समय पर स्पेशल ड्राइव चलाकर उन्हें अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. खासकर होली जैसे पर्व को देखते हुए सड़कों पर जाम की स्थिति बन रही थी.
''मसौढ़ी में अतिक्रमण के खिलाफ स्पेशल ड्राइव चलकर 50 दुकानों को हटाया गया है. नौ दुकानों पर जुर्माना काटा गया है. स्पेशल ड्राइव चलाकर मसौढ़ी की सड़कों पर अवैध रूप से फुटपाथी दुकानदार पर कार्रवाई की गई और उन्हें चेतावनी दी जा रही है. अगली बार सड़कों को अतिक्रमण करेंगे तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी.''- कपिल देव प्रसाद यादव, कार्यपालक पदाधिकारी, मसौढ़ी
ये भी पढ़ें-