देहरादून:देशभर में आज दिवाली की धूम है. दिवाली रोशनी का त्योहार है. कहा जाता है कि भगवान राम के वनवास आगमन के बाद अयोध्या में दीपोत्सव हुआ था. जिसके कारण देशभर में दीपावली मनाई जाती है. आज के दौर में दीपावली दीपोत्सव न होकर हो हल्ले से जुड़ा त्योहार हो गया है. इस दिन का आजकल दीपोत्सव से ज्यादा बम-पटाखे फोड़ने के लिए इंतजार किया जाता है. अगर कोई इससे जुड़ी हिदायत देता है तो तुरंत उसे हिंदू विरोधी बता दिया जाता है. बात अगर उत्तराखंड की करें तो यहां दीपोत्सव के साथ ही जश्न का अलग ही तरीका है. यहां के पर्वतीय अंचलों में दीपावली के दिन भैलों खेला जाता है.
भैलों खेलने की पहाड़ों में अपनी पुरानी परंपरा है. भैलों खेलने से पर्यावरण प्रदूषण नहीं होता है. भैलों खेलने से जानवरों को भी कोई नुकसान नहीं होता है. साथ ही भैलों के जरिये कोई अनावश्यक शोर भी नहीं होता. एक तौर पर कहें तो भैलों एक तरह से ईको फ्रेडली दीपावली मनाने की सही तरीका है. पहाड़ो में भैलों के साथ मंडाण लगाया जाता है. मंडाण देवी देवताओं के आह्ववान से जुडा़ होता है.
क्या होता है भैलों: उत्तराखंड में पुराने समय से ही दिवाली या बग्वाल मनाने के लिए भैलों का इस्तेमाल किया जाता है.भैलों को चीड़ की लकड़ी से बनाया जाता है. चीड़ की लकड़ी काफी ज्वलनशील होती है. इसकी लकडियों को के छिल्लों को जमा कर बांध दिया जाता है. दीपावली के दिन सबसे पहले भैलो की पूजा अर्चना की जाती है. इसके बाद उसका तिलक किया जाता है. भैलो की पूजा के बाद घर आये मेहमानों, आगन्तुकों के साथ भोजन किया जाता है. उसके बाद सभी ग्रामीण वाद्य यंत्रों के साथ गांव में जाकर भैलो खेलते हैं.इसके बाद इसे लीसा या मिट्टी का तेल डालकर जलाया जाता है. इसके बाद इसे चारों ओर घुमाया जाता है. इस दौरान गीत संगीत कार्यक्रम भी होता है. पहाड़ों में भैलों खेलने की परंपरा काफी पुरानी है. ये पुरानी परंपरा खाली होते गांवों के साथ ही खत्म होती जा रही है.
पहाड़ी क्षेत्रों में भैलो का क्रेज: पहाड़ी क्षेत्रों में अलग ही अंदाज में दिवाली मनाई जाती है. यहां पटाखों से अधिक भैलों का क्रेज होता है. पहाड़ों पर दीपावली से पहले घरों की सफाई, लिपाई, पुताई की जाती है. दीपावली के दिन लोगों ने स्थानीय दाल के पकोड़े, गहत से भरी पूड़ी बनाई. इसके बाद घरों में पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की गई. इसके बाद सभी ने एक दूसरों के घरों में जाकर पकवानों का आदान-प्रदान किया जाता है. देर शाम को सभी एकत्रित होकर भैलों खेलते हैं.
पढे़ं-उत्तराखंड में यहां एक महीने बाद मनाई जाएगी दिवाली, जानिए वजह और परंपरा