हरिद्वार: नगर निगम में भाजपा और कांग्रेस ने अपने अपने प्रत्याशी अब मैदान में उतार दिए हैं. भाजपा ने किरण जैसल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. अब कांग्रेस ने भी अमरेश देवी को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. कांग्रेस ने अमरेश देवी पर भरोसा जताते हुए उन्हें बीजेपी के सामने खड़ा किया है. इस बड़ी जिम्मेदारी के बाद ईटीवी भारत ने अमरेश देवी से खास बातचीत की.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अमरेश देवी ने कहा वह चुनाव में जनता के बीच सफाई, शिक्षा के साथ ही महिलाओं के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगी. उन्होंने जनता से अपील की है कि इस चुनाव में कांग्रेस को अपना समर्थन देकर हरिद्वार में जीत दिलायें. इसी के साथ उन्होंने कहा वह हरिद्वार को एक अलग सिटी बनाए जानें की पुरजोर कोशिश करेंगी.