गिरिडीहः कांग्रेस को अलविदा कहकर भाजपा में शामिल हुईं डॉ मंजू कुमारी ऊर्फ मंजू देवी को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. भारतीय जनता पार्टी ने जमुआ विधानसभा सीट के सीटिंग विधायक केदार हाजरा का टिकट काटकर मंजू को प्रत्याशी बनाया है. इस बीच केदार हाजरा झामुमो में शामिल हो गए हैं. ऐसी संभावना है कि इंडिया गठबंधन से केदार हाजरा ही यहां से चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में यहां का चुनाव दिलचस्प हो गया है. ईटीवी भारत ने भाजपा की प्रत्याशी डॉ मंजू से बात की.
गरीब परिवार से हूं, जनता का मिल रहा है समर्थन
मंजू का कहना है कि वह गरीब परिवार से हैं. उनके पिता सुकर रविदास जमुआ से विधायक जरूर रहे हैं, लेकिन उनके पास पेंशन के अलावा कुछ नहीं है. इसी पेंशन से उनका घर चलता है. बगैर धनबल के वह मैदान में उतरी हैं. पिछली दफा वह दूसरे स्थान पर रही थी. हार के बावजूद वह जनता के बीच लगातार रही. जनता की हर समस्या का समाधान करने में जुटी रही. कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है, उनपर विश्वास जताया है तो पार्टी का पूरा सहयोग मिल ही रहा है जनता भी उन्हें पूरा समर्थन दे रही है.
केदार को नकारेगी जनता
बीजेपी प्रत्याशी मंजू देवी ने कहा कि केदार हाजरा जरूर यहां से तीन बार विधायक रहे लेकिन जनता के लिए काम नहीं किया. यही कारण है जनता इस बार केदार हाजरा को नकारने के मूड में है. उनका कहना है कि इस विधानसभा चुनाव में वह जीतेगी और भाजपा की झोली में जमुआ सीट डालेगी.