नई दिल्ली: नीरज बवानिया गैंग के शूटर और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के बीच मुठभेड़ हो गई. इसके बाद बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. शाहबाद डेरी थाना अंतर्गत बीती रात रोहिणी सेक्टर 36 में मुठभेड़ हुई. गिरफ्तार शूटर की पहचान राहुल डबास के रूप में की गई है. राहुल डबास प्रेम नगर थाने से वांटेड था और 50,000 रुपये का इनामी बताया जा रहा है. यह भी अंदेशा जताया जा रहा है कि वह इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.
दरअसल. स्पेशल सेल दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर गैंगस्टर और उनके गुर्गों को पकड़ने की कोशिश कर रही है. इस बीच नवीन बाली गैंग का सक्रिय बदमाश राहुल डबास का इनपुट स्पेशल सेल को मिला. नवीन बाली गैंग इस वक्त नीरज बवानिया गैंग के साथ जुड़ा हुआ है. गैंग के शूटर राहुल डबास के किसी से मिलने आने की जानकारी मिली थी.