दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नीरज बवानिया गैंग के शूटर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद दबोचा - Neeraj Bawania Gang - NEERAJ BAWANIA GANG

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बीती रात नीरज बवानिया गैंग के शूटर राहुल डबास को एक मुठभेड़के दौरान गिरफ्तार कर लिया. राहुल डबास प्रेम नगर थाने से वांटेड था और 50,000 रुपये का इनामी बदमाश है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 25, 2024, 2:31 PM IST

नई दिल्ली: नीरज बवानिया गैंग के शूटर और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के बीच मुठभेड़ हो गई. इसके बाद बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. शाहबाद डेरी थाना अंतर्गत बीती रात रोहिणी सेक्टर 36 में मुठभेड़ हुई. गिरफ्तार शूटर की पहचान राहुल डबास के रूप में की गई है. राहुल डबास प्रेम नगर थाने से वांटेड था और 50,000 रुपये का इनामी बताया जा रहा है. यह भी अंदेशा जताया जा रहा है कि वह इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.

दरअसल. स्पेशल सेल दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर गैंगस्टर और उनके गुर्गों को पकड़ने की कोशिश कर रही है. इस बीच नवीन बाली गैंग का सक्रिय बदमाश राहुल डबास का इनपुट स्पेशल सेल को मिला. नवीन बाली गैंग इस वक्त नीरज बवानिया गैंग के साथ जुड़ा हुआ है. गैंग के शूटर राहुल डबास के किसी से मिलने आने की जानकारी मिली थी.

ये भी पढ़ें :दिल्ली की तिहाड़ जेल के अंदर आपस में भिड़े कैदियों के दो गुट, सुए से हमले में 4 कैदी घायल

पुलिस ने सूचना के आधार पर मौके पर घेराबंदी की. टीम ने राहुल को वाहन से आता देखकर रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी ने भागने के प्रयास में पुलिस पर गोली चला दी, जिसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा में आरोपी पर गोली चलाई. दोनो तरफ से आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां चली. इसके बाद आरोपी राहुल को दबोच लिया. स्पेशल सेल द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बदमाश के ऊपर पहले से आठ मुकदमे दर्ज हैं. वही हत्या के मामले में वह फरार था. फिल्हाल पुलिस अब आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :इंडिया गेट के पास आइसक्रीम वेंडर की चाकू मारकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details